Posted inIndia vs England

सालाना 9 करोड़ कमाने वाले क्रिकेटर की खुली किस्मत, मैनचेस्टर टेस्ट में नंबर 3 पर करुण नायर को करेगा रिप्लेस

Manchester Test

Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमें इंग्लैंड ने भारत को तीसरे मैच में मात देकर सीरीज में  2-1 से बढ़त बना ली है। अब सीरीज का अगला मैच 23 जुलाई से खेला जाना है। जिसके लिए कप्तान शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं। वह मैनचेस्टर टेस्ट मैच (Manchester Test) में बल्लेबाज करुण नायर को बाहर कर प्लेइंग में सालाना 9 करोड़ कमाने वाले खिलाड़ी को जगह मिल सकती है। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-

Manchester Test मैच से बाहर हो सकते हैं करुण नायर

Karun Nair

दांए हाथ के बल्लेबाज करुण नायर ने एक बार फिर से लॉर्ड्स में निराश किया है। एक बार फिर लॉर्ड्स में उनका बल्ला खामोश रहा। नायर (Karun Nair) से बीसीसीआई (BCCI) को काफी उम्मीदें थी लेकिन नायर ने उन पर पानी फेर दिया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। जिस कारण अब उन्हें अगले मैच में मौका मिलना मुश्किल है। कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉर्ड्स में खेला गया मैच नायर के लिए आखिरी साबित हो सकता है।

उन्होंने अब तक 3 मैच की 6 परियो में 21.83 की औसत  से 131 रन ही बनाए है। इस दौरान उनका सर्वोत्तम स्कोर 40 रनों का रहा है। लीड्स मैच में नायर को नीचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था वहीं बाकी के दो मैच में वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते दिखे, लेरिन हर पोजिशन पर वह फ्लॉप रहे। अब उम्मीद जताई जा रही है कि अगले मैच में उनकी जगह ये खिलाड़ी प्लेइंग में शामिल हो सकता है।

अभिमन्यु ईश्वरन की हो सकती है एंट्री

मैनचेस्टर में खेला जाने वाला मैच भारतीय नजरिए से काफी अहम होने वाला है। उस मैच में भारतीय कप्तान और कोच अपनी रणनीतियों में बदलाव करते दिख सकते हैं, जिसके तहत वह करुण नायर को बाहर कर अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को डेब्यू का मौका दे सकते हैं।

ईश्वरन को इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें उस सीरीज में डेब्यू मौका नहीं मिला था लेकिन अब वह मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में डेब्यू करते दिख सकते हैं। बता अभिमन्यु की सालाना कमाई 9 करोड़ करीब है।

यह भी पढ़ें: 153 kph की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले दिग्गज की चमकी किस्मत, IPL 2026 से पहले बना SRH का कोच

अभिमन्यु ईश्वनर का क्रिकेट करियर

दांए हाथ के 29 साल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खूब नाम कमाया है, जिसकी बदौलत उन्हें टीम में जगह मिली है। अब अगर उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने 103 मैच की 177 पारियों में 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने लिस्ट ए में 89 मैच की 87 की 47.03 पारियों में 3857 रन बनाए हैं। इसके अलावा ईश्वरन ने 34 टी20 मैच खेल हैं जिनमें उन्होंने 976 रन बनाए हैं।

Manchester Test टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Disclaimer: मैनचेस्टर टेस्ट मैच के लिए अभी तक बीसीसीआई द्वारा प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं हुई है, हालांकि ऐलान के बाद टीम कुछ ऐसी ही दिख सकती है। 

यह भी पढ़ें: सितंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, 36 वर्षीय ऑलराउंडर को सौंपी गई कप्तानी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!