Manchester Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज अब एक रोमांचक पड़ाव पर है। जहां एक ओर मेजबान टीम अगले मैच में सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी तो वहीं दूसरी ओर मेहमान टीम इस मैच को जीत कर सीरीज में बने रहने का प्रयास करेगी। बता दें सीरीज का अगला मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है।
अब मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन सामने आ रही है। इस प्लेइंग में कई बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज को डेब्यू का अवसर मिल सकता है। इतना ही नहीं बल्कि कोच गौतम गंभीर के चेले को कप्तान शुभमन गिल प्लेइंग से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। तो आईए जानते हैं क्या हो सकती है अगले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन-
Manchester Test की प्लेइंग में हो सकते हैं बदलाव
बता दें भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) को 23 जुलाई से अपना अगला मैच मैनचेस्टर में खेलना है। जिसके लिए भारतीय टीम जोड़ो शोरो से तैयारियों में जुटी हुई है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि अगले मैच के लिए भारतीय टीम में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं।
उम्मीद जताई जा रही है कि अगले मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो में ही परिवर्तन देखने को मिल सकता है। दरअसल अगले मैच से पहले बता दें कि अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए हैं इस कारण टीम में टीम में एक अन्य खिलाड़ी को शामिल किया गया है।
चौथे टेस्ट से पहले टीम में शामिल हुए अंशुल कंबोज
आपकी जानकारी के लिए बता दें तेज गेंदबाज आकाश दीप कमर के दर्द से जूझ रहे हैं तो वहीं अर्शदीप सिंह भी चोटिल हो गए हैं। आकाश दीप तीसरे टेस्ट मैच का हिस्सा थे उस मैच में उन्हें दर्द में देखा गया। वहीं अर्शदीप ने अभी तक सीरीज में डेब्यू भी नहीं किया है और वह प्रैक्टिस सेशन के दौरान ही चोटिल हो गए हैं।
दोनो की अगले मैच में उपलब्धता पर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज अंशुल कंबोज को सीरीज में शामिल कर लिया गया। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
अगले मैच से बाहर हो सकते हैं करुण नायर
करुण नायर (Karun Nair) लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। नायर को लगातार 3 मैच में खेलने का मौका मिला लेकिन वह तीनों ही मैच में फ्लॉप रहे। जिस कारण उम्मीद जताई जा रही है कि कप्तान शुभमन गिल उन्हें अगले की प्लेइंग से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। बताते चलें कोच गौतम गंभीर करुण नायर की वापसी में उनका काफी सपोर्ट कर रहे हैं उन्हें एक के बाद एक मौका दे रहे थे लेकिन अफसोस नायर उस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। नायर ने अब तक इस सीरीज की 6 पारियों में केवल 131 रन ही बनाए हैं और उसमें भी उनका सर्वोत्तम स्कोर 40 रन है।
Manchester Test के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Disclaimer: अगले मैच के लिए अभी तक भारतीय प्लेइंग इलेवन की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि ऐलान के बाद प्लेइंग कुछ ऐसी ही दिख सकती है।
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI आई सामने, एक साथ 10 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका देंगे कोच गंभीर