Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इंग्लिश टीम पहले ही सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। सीरीज का अगला मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर (Manchester Test) में खेला जाना है, जिसके लिए दोनो टीमें तैयारियो में जुटी हैं। मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाला मैच है। अगर टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा तो मेजबान टीम सीरीज को पहले ही अपने नाम कर लेगी।
लेकिन अगले मैच के से भारतीय टीम (Team India) में एक अहम फेरबदल दिखाई दे रहा है। अगले मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Team India) के एक खिलाड़ी की किस्मत चमक गई। रातों रात उसे टीम इंडिया में एंट्री मिल गई। उसे इस सीरीज के लिए टीम में सामिल किया गया है।
Manchester Test से पहले चोटिल हुआ खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच अगला मैच 23 जुलाई से खेला जाना है, लेकिन उस मैच से पहले ही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें भारत के स्टार खिलाड़ी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) चौथे टेस्ट मैच से पहले ही चोटिल हो गए हैं।
दरअसल अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान ही चोटिल हो गए थे। गुरुवार को अभ्यास सत्र के दौरान साई सुदर्शन की गेंद को फॉलो-थ्रू पर रोकने के चक्कर में अर्शदीप के हाथ में चोट लग गई है। इसके बाद उनके हाथ में टाकें लगे हैं। जिसके बाद अब उनका खेलने के लिए फिट होना मुश्किल लग रहा है। आकाश दीप के चोटिल होने के बाद अर्शदीप के पास टेस्ट में डेब्यू करने का अच्छा मौका था लेकिन अब वह मौका उनके हाथ से निकलता दिखाई दे रहा है।
अंशुल कंबोज को गया बुलावा
अर्शदीप सिंह का चोटिल होना चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी अंशुल कंबोज (Ansul Kamboj) के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अर्शदीप के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई द्वारा उन्हें इंग्लैंड बुला लिया गया है। अब वह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें इस सीरीज में अपना इंटरनेशनल डेब्यू मिल सकता है।
एक तो पहले ही साफ है कि बुमराह अब केवल एक ही मैच खेलेंगे और अर्शदीप भी चोटिल हो गए हैं तो बहुत ज्यादा चांस है कि अंशुल कंबोज को डेब्यू मिल जाए।
Pacer Ansul Kamboj added into India’s test squad as Cover player .#INDvsENG #AnsulKamboj #TestCricket #ManchesterTest #Traford #TeamIndia pic.twitter.com/KQ8PcA7OEZ
— SPORTS WorldZ 🏏 (@Cricket_World45) July 20, 2025
इंडिया ए में मचाया धमाल
बताते चलें कि एक महीने पहले अंशुल कंबोज ने अपनी गेंदबाजी का जादू पूरी दुनिया को दिखाया था। अंशुल इससे पहले इंडिया ए टीम का हिस्सा था। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के लिए खिलाफ पिछले महीने 2 तीन दिवसीय मैच खेले थे। जिनमें उन्होंने अपने सधी हुई गेंदबाजी सबको अपना कायल कर लिया था। उन्होंने खेली गई इन अनाधिकारिक मैच में 5 विकेट चटकाए। इसके साथ ही एक पारी में तो उनके बल्ले से अर्धशतक भी निकला था। अंशुल ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 24 मैच खेले हैं जिनकी 41 पारियों में उन्होंंने 3.10 की इकॉनमी से 79 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें: कप्तान गिल के यार से टूटा कोच गंभीर का भरोसा, अब मैनचेस्टर टेस्ट में अपने खास चेले को 7 साल बाद देंगे वापसी का मौका