Deepak Chahar: आज भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लॉर्ड्स में तीसरा मैच जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीम अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। सीरीज में बने रहने के लिए दोनो टीमें लॉर्ड्स मैच में जीत दर्ज करना का प्रयास करेंगी। इसी बीच भारतीय खेमे में एक नया सदस्य दिख रहा है। वह शख्स कोई और नहीं बल्कि गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) हैं।
वह भारतीय खिलाड़ियों के साथ जोरो-शोरो से तैयारी करते दिखाई दिए। उनके इस प्रकार तैयारी करने से अब फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या दीपक लॉर्ड्स टेस्ट में टीम का हिस्सा हो सकते हैं। तो इस आर्टिकल में हम आपको इस खबर के पीछे की पूरी सच्चाई बताने वाले हैं।
भारतीय खेमे में गेंदबाजी करते दिखे Deepak Chahar
अभी से कुछ समय बाद भारत और इंग्लैंड को लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरे मैच के लिए आपस में भिड़ना है। इस मैच से पहले दोनो टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। लेकिन इसी बीच भारतीय खेमे में एक नया खिलाड़ी खेलते दिखा, वह खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) हैं।
दीपक (Deepak Chahar) नेट्स पर भारतीय बल्लेबाजों को अभ्यास कराते नजर आए। प्रैक्टिस सेशन मे दीपक चाहर का टीम के साथ प्रैक्टिस करना फैंस के मन में कई सारे सवाल खड़े कर रहा है।
अचानक लंदन पहुंचे दीपक चाहर।
लॉर्ड्स में नेट सेशन में लिया हिस्सा, भारतीय बल्लेबाजों को की गेंदबाजी।
Video- Abhishek Tripathi pic.twitter.com/ziN4DCaqVn— Umesh kumar (جوکر) (@umeshjoker) July 9, 2025
I saw Deepak Chahar practicing with Team India, which is fine, maybe he’s just training with the squad. But if there’s even a plan to bring him into the squad, that’s a big question mark. What about his fitness? He plays the IPL and somehow ends up at the NCA almost every year. pic.twitter.com/rlPvXAsNeF
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) July 9, 2025
क्या टीम इंडिया में शामिल होंगे चाहर
दीपक चाहर (Deepak Chahar) का भारतीय बल्लेबाजों को प्रैक्टिस करना सबसे मन में कई सारे सवाल खड़े कर रहा है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह भले ही बल्लेबाजों के संग नेट सेशन में दिखे जरूर हैं लेकिन वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। वह महज इंग्लैंड घूमने पहुंचे थे और वहां उन्होंने टीम इंडिया को अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में मदद की। बता दें दीपक चाहर लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में सिर्फ घुमने-फिरने आया हैं ये खिलाड़ी, शुरूआती 2 के बाद अंतिम 3 टेस्ट में भी नहीं मिलने वाला मौका
लंबे वक्त से चल रहे हैं टीम इंडिया से बाहर
बताते चलें कि भारतीय टीम के गेंदबाज दीपक चाहर लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह आखिरी बार दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दिए थे। उस मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट भी चटकाए थे। उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। चाहर ने वनडे और टी20 को मिलाकर कुल 38 मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित बने कप्तान तो शुभमन, विराट, श्रेयस, हार्दिक की वापसी