Posted inIndia vs England

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन, केएल-अक्षर की छुट्टी, तो दिल्ली कैपिटल्स के 2 स्टार्स प्लेयर्स को किया शामिल

Delhi Capitals

Delhi Capitals : इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। बोर्ड ने शुक्रवार के दिन इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा की। इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिन्होंने अभी तक टीम के लिए डेब्यू भी नहीं किया है। वहीं इसके साथ ही इस टीम में दो अहम खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है।

दरअसल, टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और शानदार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को शामिल नहीं किया गया है। वहीं उनकी जगह दिल्ली कैपिटल्स के दो धाकड़ खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी गई है। आपको बताते हैं कि इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित की गई टीम में किन दो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को मिला है मौका।

इन दो खिलाड़ियों को मिला मौका

Delhi Capitals

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वाड की घोषणा हो गई है। वहीं इस दौरे पर कई अहम खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इसके साथ ही इस दौरे पर दिल्ली कैपिटल्स के दो धाकड़ खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। हालांकि इस दौरे पर केएल राहुल और अक्षर पटेल का नाम शामिल नहीं है।

दिल्ली कैपिटल्स के जिन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, वो हैं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार। इन दोनों ही खिलाड़ियों को इंडिया ए के स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

करुण की वापसी

गौरतलब हो कि करुण नायर एक लंबे समय से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। उन्हें साल 2017 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा गया था। वहीं अब उन्हें इंडिया ए के स्क्वॉड में शामिल किया गया है और यहां से ऐसा लग रहा है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी खेल सकते हैं। बता दें, घरेलू क्रिकेट में करुण ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें इंडिया ए में मौका दिया गया है।

वहीं मुकेश कुमार भी इस टीम में बतौर तेज गेंदबाज शामिल किए गए हैं। मुकेश ने कुल 3 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 6 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 3.78 की इकॉनमी से 7 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड दौरे में ही संन्यास का ऐलान करेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, बतौर विदाई मैच खेलेंगे टीम इंडिया के लिए पांचवा टेस्ट

इंडिया ए का स्क्वॉड

अभिमन्यु ईश्वरन (सी), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (वीसी) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.

ये भी पढ़ें : IND vs ENG: गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं ये 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन इंग्लैंड सीरीज में गंभीर ने दी जगह

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!