टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की थी। सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में 10 से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा।
इंग्लैंड दौरे में मिली एक जीत के बाद भी भारतीय टीम की स्थिति WTC के अंक तालिका में नहीं सुधरी है और भारतीय टीम आखिरी के स्थान में है। अगर यही हाल रहा तो भारतीय टीम एक बार फिर से WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम की स्थिति भी बेहद ही खराब है और कहा जा रहा है कि, ये टीम भी WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।
WTC Points Table में पिछड़ी Team India
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 की शुरुआत हो चुकी है और भारतीय टीम इस सत्र में अपनी पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को शानदार जीत मिली है।
भले ही भारतीय टीम को एक मैच में जीत मिली है लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 में बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 की अंक तालिका के चौथे स्थान पर काबिज है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में भारतीय टीम की इस स्थिति को देखने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
यहाँ देखें WTC 2025-27 की पॉइंट्स टेबल

इस समीकरण के साथ WTC Final 2025-27 खेल सकती है Team India
टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड दौरे पर अभी भी 3 मुकाबले खेलने हैं और अगर इन 3 मुकाबलों को भारतीय टीम जीतने में सफल हो जाती है तो भारतीय टीम की स्थिति वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में मजबूत हो जाएगी। भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के चक्र में कुल 18 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं और अगर इस दौरान भारतीय टीम कम से कम 14 मुकाबलों में जीत दर्ज कर लेती है तो फिर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के फाइनल में हिस्सा ले सकती है। भारतीय टीम ने आखिरी WTC फाइनल 2023 में खेला था और साल 2025 के फाइनल के लिए भारतीय टीम क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई थी।
इस टीम का बना हुआ है दबदबा
अगर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के अंक तालिका को ध्यान से देखें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हाल ही में वेस्टिइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया है और इस सीरीज में इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था और शृंखला में 2-0 की जीत हासिल की थी। इसके बाद श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के अंक तालिका के दूसरे स्थान पर काबिज है और नंबर 3 पर इंग्लैंड की टीम बनी हुई है और 4 नंबर पर भारतीय टीम है।
इसे भी पढ़ें – लॉर्ड्स टेस्ट से पहले बोर्ड ने नई 16 सदस्यीय टीम का किया आधिकारिक ऐलान, KKR के खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री