Posted inIndia vs England

चौथे और पांचवे टेस्ट के लिए अलग-अलग टीम इंडिया आई सामने, कुछ ऐसे दोनों स्क्वाड

Different Team India came forward for the fourth and fifth Test, both squads looked like this

Team India Squad For England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के अगले दो टेस्ट मैच 23 और 31 जुलाई से खेले जाएंगे। यह दोनों टेस्ट मैच टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी अहम है, क्योंकि अभी वह सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है।

अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम सामने आ गई है। हालांकि दोनों मैचों के लिए भारत के स्क्वाड अलग-अलग हैं। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।

लास्ट दो मैचों के लिए आया भारत का स्क्वाड सामने

Team India Squad For England Test Series

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों के लिए भारत का स्क्वाड सामने आ गया है। यह स्क्वाड बिल्कुल तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड के तरह ही है। हालांकि सब कुछ सेम होकर भी इसमें एक चीज अलग है।

दरअसल, जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में केवल तीन टेस्ट मैच खेलने वाले हैं और दो टेस्ट मैच वो खेल चुके हैं। वह 23 तारीख से शुरू होने जा रहे चौथे टेस्ट मैच में खेलते दिखाई देंगे। इसके बाद पांचवें टेस्ट मैच के लिए वह अवेलेबल नहीं रहेंगे। यानी फिर अंतिम टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम 18 सदस्यीय टीम 17 सदस्यीय हो जाएगी।

चौथा मैच जितने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम ने एक लंबे अरसे से इंग्लैंड में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इंडियन टीम में इंग्लैंड में लास्ट टेस्ट सीरीज साल 2007 में जीती थी। इंडियन टीम ने यह टेस्ट सीरीज राहुल द्रविड़ की अगुआई में जीती थी। यही कारण है कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) चौथा मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड से जंग के बाद टीम इंडिया को लगेगा बड़ा झटका, 2 दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

लास्ट दौरे पर सीरीज ड्रा कराने में कामयाब रही थी टीम

आप सभी को बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड का लास्ट दौरा साल 2021 में किया था। इस दौरान विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें भारत ने दो और इंग्लैंड ने दो जीत दर्ज की थी। इस सीरीज के अंतिम मैच में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आए थे। इस मैच में इंडिया को हार मिली थी।

यानी कोहली की अगुआई में भारत ने 4 में से 2 मैच जीते थे और एक ड्रा कराया था। इस बार देखना होगा की शुभमन गिल कैसा प्रदर्शन करेंगे। चूंकि अब तक तो भारत को 3 में से सिर्फ एक में जीत और दो में हार मिली है।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), आकाश दीप, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, कोच गंभीर के दुश्मन की भी इस बार XI में एंट्री

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!