टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है और मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और कप्तानी भी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है। सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में 23 जुलाई से खेला जा रहा है और इस मुकाबले में भारतीय टीम की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच ओवल के मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में कोलकाता के एक खिलाड़ी को जोड़ लिया गया है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद खिलाड़ी के बारे में जानने को लेकर उत्सुक हैं।
ओवल टेस्ट के लिए Team India के साथ जुड़ा ये खिलाड़ी!

टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच ओवल के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले से जुड़ी हुई यह खबर आई है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड के साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर के एक फ्लॉप खिलाड़ी को स्क्वाड के साथ जोड़ दिया गया है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर हैं। शार्दूल आईपीएल 2023 में केकेआर की टीम का हिस्सा थे।
शार्दूल ठाकुर को लीड्स टेस्ट में मौका दिया गया था और इसके बाद ये एजबेस्टन और लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़े थे। इसके बाद इन्हें मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है और कहा जा रहा है कि, ओवल टेस्ट में भी ये प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे।
इस वजह से शार्दूल होंगे Team India की प्लेइंग 11 का हिस्सा
टीम इंडिया (Team India) के बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर को इस वक्त भारतीय मैनेजमेंट ने एक महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी है। दरअसल बात यह है कि, नीतीश कुमार रेड्डी के इंजर्ड होने के बाद ये एक ऑलराउंडर के तौर पर प्लेइंग 11 में शामिल किया जा रहा है। ये अब चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका में भी हैं और इनसे सभी को बड़े प्रदर्शन की उम्मीद है। शार्दूल का इंग्लैंड की धरती में प्रदर्शन भी शानदार रहा है और इन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं।
इस प्रकार के हैं शार्दूल ठाकुर के आकड़े
अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शार्दूल ठाकुर के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 13 मैचों की 31 पारियों में 4 अर्धशतकों की मदद से 377 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए शार्दूल ठाकुर ने 22 पारियों में कुल 33 विकेट अपने नाम किए हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, शार्दूल को मैनेजमेंट के द्वारा सिर्फ विदेशी टेस्ट मैचों में ही मौका दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6..’, जो रोहित-कोहली सपने में नहीं कर पाएं, वो 250 किलो के खिलाड़ी ने किया, टी20 का पहला दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास