Posted inIndia vs England

इन 3 बड़ी गलतियों के चलते चौथे टेस्ट में हार की दहलीज पर खड़ी है टीम इंडिया

Due to these 3 big mistakes, Team India is on the verge of defeat in the fourth test

Team India: ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में जारी टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) हार की दहलीज पर आ खड़ी है। 23 जुलाई से खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 186 रन की बढ़त बना ली है और काफी आसार हैं कि इंग्लिश टीम चौथे दिन के खेल में करीब आधे दिन बल्लेबाजी कर 300-350 की लीड बनाकर पारी को डिक्लेयर कर सकती है।

इसके बाद वो इंडिया को सीमित ओवर्स में ऑल आउट कर एक पारी से मैच भी जीत सकती है। तो आइए जानते हैं कि इस मैच में भारतीय टीम हार के दहलीज पर खड़ी है, इसके कारण क्या हैं?

इन कारणों की वजह से हार के करीब आ चुकी है टीम इंडिया

Team India

खराब प्लेइंग 11 का चयन

टीम इंडिया (Team India) के इस मैच में हार के करीब आने का एक सबसे बड़ा कारण खराब प्लेइंग 11 पिक करना है। दरअसल, टीम मैनेजमेंट लगातार ऐसी प्लेइंग 11 चुन रही है, जिसमें काफी अधिक बल्लेबाज हों, यानी बल्लेबाजी में गहराई हो। यह टीम 20 विकेट लेने के बजाय 200 अधिक रन बनाने पर ध्यान दे रही है और इसी वजह से टीम बार-बार मुश्किलों में नजर आ रही है।

अगर इस टीम ने वाशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव को खिलाया होता तो वह एक ज्यादा बेहतर विकेट टेकिंग ऑप्शन हो सकते थे। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर के जगह अगर आकाशदीप होते तो वह भी शार्दुल की तुलना में ज्यादा प्रभावित हो सकते थे।

खोए-खोए दिख रहे हैं शुभमन गिल

बता दें कि ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में जारी इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान शुभमन गिल एक अलग ही जोन में नजर आ रहे हैं। वह उस हिसाब से अपने गेंदबाजों को रोटेट या फील्डिंग सेटअप नहीं कर पा रहे हैं, जिस वजह से भारतीय टीम को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अगर वह अपने फील्डिंग सेटअप को थोड़ा सा और बेहतर करें। साथ ही साथ बोलिंग रोटेशन पर ध्यान दें, तो चीजें अच्छी हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज हारते ही गंभीर की होगी कोच पद से छुट्टी, अब 134 टेस्ट मैच खेलने वाला संभालेगा टीम इंडिया की जिम्मेदारी

खिलाड़ी नहीं समझ पा रहे हैं अपनी जिम्मेदारी

चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी काफी ज्यादा खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। बल्लेबाजी में आधे से ज्यादा खिलाड़ियों ने काफी निराश किया है। भारत के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और साईं सुदर्शन ने काफी अच्छी शुरुआत की। लेकिन एक बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सके। अगर यह बड़ा स्कोर करते तो शायद परिस्थितियों अलग होती। इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल भी लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। गिल ने पहले और दूसरे टेस्ट मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। पहले मैच में उन्होंने एक पारी में 147 में दूसरे मैच में 269 और 161 रन की पारी खेली थी। लेकिन इसके बाद लगातार वह फ्लॉप हो रहे हैं। उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच की दो पारियों में कुल मिलाकर 22 रन बनाए। वहीं चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में वह सिर्फ 12 रन बना सके।

सिर्फ बल्लेबाजी में नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं। शार्दुल ठाकुर पांच की इकोनॉमी से अब तक रन लुटाते आ रहे हैं। वही अंशुल कंबोज जो कि अपना डेब्यू कर रहे हैं उन्होंने भी करीब पांच की इकोनॉमी से रन दिए हैं। अंशुल की औसतन 125-126 की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे हैं, जो कि कुछ खास नहीं है।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 16 सदस्यीय दल में एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं जिसने खेला हो IPL

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!