Mohammed Shami: भारतीय बोलिंग लाइनअप की बैकबोन मानें जाने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) साल 2023 के बाद से ही इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन उम्मीद जताई जा रही थी कि वो टीम में वापसी कर लेंगे। हालांकि हाल ही में एक खबर सामने आई है, जिसके अनुसार वह इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे।
जानकारी के मुताबिक उनकी जगह अन्य युवा तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) किस वजह से इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का हिस्सा नहीं हो सकेंगे।
इंग्लैंड नहीं जा सकेंगे मोहम्मद शमी
बता दें कि टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम का ऐलान बहुत जल्द कर सकती है। इस टीम में कई दिग्गजों को मौका मिल सकता है। लेकिन इसमें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का दिखाई देना असंभव लग रहा है। शमी को खराब फॉर्म और लम्बे समय से टेस्ट से दूर होने की वजह से टीम में मौका नहीं मिल सकने की बात कही जा रही है।
इस वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे Mohammed Shami
दरअसल, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) साल 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से ही इंडियन टेस्ट टीम की ओर से एक भी मैच नहीं खेल सके हैं। कुछ ही समय पहले वह एंकल इंजरी से वापस आ रहे हैं और जब से उनकी वापसी हुई है, वह आउट ऑफ़ फॉर्म ही नजर आ रहे हैं। शमी में पहले जैसी बात नहीं दिख रही है और इसी के चलते मैनेजमेन्ट उन्हें इंग्लैंड दौरे से दूर रख सकती है।
यह भी पढ़ें: अगले 4 वर्षों के लिए तय हुए टेस्ट क्रिकेट में भारत के नए कप्तान और उपकप्तान, चाहकर भी इन्हे नहीं हटाएगी BCCI
आटोमेटिक च्वॉइस नहीं हैं मोहम्मद शमी
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक एक सोर्स का कहना है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस समय इंडियन टेस्ट टीम में शामिल किए जाने के आटोमेटिक च्वॉइस नहीं हैं। सोर्स ने बताया कि शमी को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी किए कई महीने हो गए हैं। लेकिन वो अभी भी उस लय में नहीं दिख रहे हैं।
सोर्स ने कहा कि आईपीएल के परफॉर्मेंस के आधार पर भारत की टेस्ट टीम का चयन नहीं होता है। मगर शमी अपना रन-अप भी फिनिश नहीं कर पा रहे हैं और उनकी गेंद भी विकेटकीपर तक नहीं पहुंच रही है। वह हर एक स्पेल के बाद ड्रेसिंग रूम में चले जाते हैं।
इस युवा गेंदबाज को मिल सकता है मौका
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के रेस से बाहर होने के बाद बीसीसीआई अर्शदीप सिंह को टेस्ट टीम का हिस्सा बना सकती है। चूंकि अर्शदीप ने अब तक भारत के लिए दोनों फॉर्मेट में काफी अच्छा किया है। अर्शदीप के नाम 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 66 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
कुछ ऐसा है मोहम्मद शमी का टेस्ट करियर
बताते चलें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के नाम टेस्ट क्रिकेट में 229 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है, जोकि उन्होंने 64 मैचों की 122 पारियों में हासिल किया है। उन्होंने इस दौरान 12 बार 4 विकेट हॉल और 6 बार 5 विकेट हॉल प्राप्त किया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी की चमकी किस्मत, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले बनाया गया टीम का नया कप्तान