Posted inIndia vs England

इस वजह से बुमराह से छिनी गई उपकप्तानी, उनकी जगह ये दिग्गज बना भारत का नया वाइसकैप्टन

Bumrah

Bumrah : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे पर टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, वहीं इस दौरे पर टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को उपकप्तानी दी गई है जिसकी उम्मीद नहीं लगाई जा रही थी. वहीं इस टीम की कमान टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ को सौंपी गई है.

लेकिन हैरत की बात ये रही कि इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह को टीम में तो शामिल किया गया लेकिन उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई. आइए आपको इस लेख में बताते हैं कि आखिर क्यों बुमराह को नहीं मिली उपकप्तानी की जिम्मेदारी. क्यों उनकी जगह किसी और को चुना गया टेस्ट में उपकप्तान?

बुमराह की जगह इस दिग्गज को कमान

Bumrah

टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे के लिए टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. रोहित के संन्यास के बाद जहां एक ओर शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई तो वहीं उपकप्तान के रूप में ऋषभ पंत को जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऋषभ पंत टीम इंडिया के उपकप्तान के रूप में नजर आने वाले हैं.

इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. लेकिन फैंस इस बात से अभी तक चुके हुए हैं कि आखिर क्यों बुमराह को नहीं मिली उपकप्तानी, आइए बताते हैं वजह.

इस लिए बुमराह नहीं बने उपकप्तान

वहीं अगर बुमराह की बात करे तो इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी नहीं सौंपी गई है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है उनका लगातार इंजरी में होना. चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ी को टीम का उपकप्तान बनाना चाहते थे जो सभी मुकाबलों में उपलब्ध रहे.

जसप्रीत बुमराह हमेशा इंजरी का शिकार रहते हैं. इंग्लैंड दौरे पर भी वो सभी टेस्ट मुकाबला खेलेंगे या नहीं इसपर भी संदेह हैं. ऐसा लगभग तय है कि वो सभी मुकाबला नहीं खेलेंगे. वो अभी ही इंजरी से उभरे हैं.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों के नाम का किया गया चयन

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

कब और कहाँ होगा मुकाबला

भारत का इंग्लैंड दौरा, 2025
क्र. सं. दिन और तारीख (से) दिन और तारीख (तक) समय मैच कार्यक्रम का स्थान
1 शुक्रवार 20-जून-25 मंगलवार 24-जून-25 03.30 अपराह्न IST पहला टेस्ट हेडिंग्ले, लीड्स
2 बुधवार 2-जुलाई-25 रविवार 6-जुलाई-25 03.30 अपराह्न IST दूसरा टेस्ट एजबेस्टन, बर्मिंघम
3 गुरुवार 10-जुलाई-25 सोमवार 14-जुलाई-25 03.30 अपराह्न IST तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
4 बुधवार 23-जुलाई-25 रविवार 27-जुलाई-25 03.30 अपराह्न IST चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
5 गुरुवार 31-जुलाई-25 सोमवार 04-अगस्त-25 03.30 अपराह्न IST 5वां टेस्ट केनिंग्टन ओवल, लंदन

ये भी पढ़ें: 5077 रन, 85 पारियाँ… फिर भी टीम इंडिया से बाहर ये खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे पर भी नहीं मिला चांस

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!