टीम इंडिया (Team India) इस शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है और इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से पीछे चल रही है। इस दौरे में भारतीय टीम को 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और इन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम को कप्तान गिल की गलतियों की वजह से हार का सामना करना पड़ा है।
कहा जा रहा है कि, अगर आने वाले मुकाबले में गिल ने पुरानी गलतियों को अपनाया तो फिर इन मुकाबलों में भी टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ेगा। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी यह राय दी है कि, शुभमन गिल को अब मैच की परिस्थिति के अनुसार फैसले लेने पड़ेंगे अन्यथा इस सीरीज में भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा।
गिल की गलती पड़ रही है Team India को भारी!

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने लीड्स टेस्ट के मैदान में बतौर कप्तान जो गलती की थी वही गलती उन्होंने एजबेस्टन और बाद में लॉर्ड्स टेस्ट में भी दोहराई। लेकिन एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम को जीत मिली जबकि लीड्स और लॉर्ड्स टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था। शुभमन गिल सिर्फ एक ही गलती कर रहे हैं और उसी की वजह से हार का सामना करना पड़ा है। बतौर कप्तान गिल लगातार करुण नायर को प्लेइंग 11 में मौका दे रहे हैं और नायर भारतीय बल्लेबाजी क्रम के सबसे कमजोर पहलू हैं और इनकी लचर बल्लेबाजी की वजह से भारतीय टीम को दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
बेहद ही खराब बल्लेबाजी कर रहे हैं करुण नायर
बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा शुभमन गिल की कप्तानी में करुण नायर (Karun Nair) को टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में चुना गया था। इन्हें सीरीज के शुरुआती 3 मुकाबलों की प्लेइंग 11 में शामिल किया था मगर इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए सभी को निराश किया है। इन्होंने सीरीज में बल्लेबाजी करते हुए एक भी बार 50 रनों के आकड़े को पार नहीं किया है।
इन्होंने इस सीरीज में बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों की 6 पारियों में बैटिंग करते हुए 21.83 की औसत से 131 रन बनाए हैं। इस दौरान इनका सर्वाधिक स्कोर 40 रन रहा है। कहा जा रहा है कि, अब कप्तान शुभमन गिल के द्वारा इन्हें अगले मैच से ड्रॉप कर देना चाहिए।
इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका
अगर शुभमन गिल अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करेंगे तो फिर करुण नायर को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। कहा जा रहा है कि, इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा अब अभिमन्यु ईश्वरन को मौका देना चाहिए। ईश्वरन को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर इस सीरीज के लिए चुना गया था। मगर इन्हें अभी तक भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं दिया गया है।
इनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आकड़ों की बात करें तो इनके आकड़े बेहद ही शानदार हैं। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 103 मैचों की 177 पारियों में 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 27 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – IND vs ENG 4th Test MATCH PREVIEW IN HINDI: ऐसा खेलेगी कुछ पिच, जानें क्या कहते मैनचेस्टर के आंकडें, डरा रहा मौसम