Posted inIndia vs England

ENG vs IND: बचे 3 टेस्ट के लिए टीम के कप्तान का ऐलान, बोर्ड ने न्यूजीलैंड में जन्में क्रिकेटर को सौंपी जिम्मेदारी

ENG vs IND: Team captain announced for the remaining 3 Tests, board handed over the responsibility to New Zealand born cricketer

ENG vs IND SERIES: भारत और इंग्लैंड (India vs England Test Series) के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय 1-0 पर खड़ी है। इंग्लैंड टीम अभी सीरीज में आगे चल रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जा रहा है और इन्हीं सब चीजों के बीच बाकि बचे टेस्ट मैचों के लिए कप्तान का नाम सामने आ गया है। तो आइए जानते हैं कि बाकि बचे तीसरे टेस्ट मैचों में कप्तान का पद कौन संभालने वाला है।

10 जुलाई से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच

ind vs eng test

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में 10 जुलाई से खेला जाएगा। वहीं चौथा मैच 23 जुलाई और लास्ट मैच 31 जुलाई से होगा। इन मैचों के लिए दोनों टीमों के कप्तान के नाम सामने आ गए हैं।

आगामी मैचों में भारत को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) संभालते दिखाई देने वाले हैं। वहीं इंग्लैंड टीम की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के हाथों में होगी, जिनका जन्म न्यूज़ीलैंड में हुआ है।

न्यूजीलैंड में जन्मे थे बेन स्टोक्स

मालूम हो कि 34 वर्षीय दिग्गज ऑल राउंडर बेन स्टोक्स जन्म साल 1991, 04 जून को क्राइस्टचर्च, कैंटरबरी, न्यूज़ीलैंड में हुआ था। हालांकि वह हमेशा से इंग्लैंड के लिए ही खेलते आए हैं। इंग्लैंड टीम के लिए उन्होंने अब तक 270 मैच खेले हैं और इन मैचों में उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है।

उन्होंने इस दौरान अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से टीम को जीत दिलाई है। अब आने वाले मैचों में भी वह कमाल का प्रदर्शन करने वाले हैं। उन्होंने बतौर प्लेयर के साथ ही साथ बतौर कप्तान भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें: आखिर क्या है हसीन जहां का 7 साल पुराना मामला, जिसकी वजह से मोहम्मद शमी को भरने होंगे हर महीने 4 लाख जुर्माना?

कुछ ऐसा है बेन स्टोक्स का कप्तानी करियर

ज्ञात हो कि टेस्ट में बेन स्टोक्स ने अब तक 35 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने 21 मैचों में टीम को जीत दिलाई है। उनकी कप्तानी में टीम को महज 12 मैचों में हार मिली है। इस बीच सिर्फ एक मैच ही ड्रॉ रहा है। उनकी कप्तानी में टीम का विनिंग परसेंटेज 60.00 का रहा है, जोकि इस समय उन्हें टेस्ट क्रिकेट का सबसे बेस्ट कप्तान बनाता है।

इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

इंग्लैंड का स्क्वाड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, जोफ्रा आर्चर, सैम जेम्स कुक और जेमी ओवरटन।

भारत का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • तीसरा टेस्ट मैच: 10 से 14 जुलाई (लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन)
  • चौथा टेस्ट मैच: 23 से 27 जुलाई (ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड)
  • पांचवा टेस्ट मैच: 31 जुलाई से 4 अगस्त (केनिंग्टन ओवल – लंदन)

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के साथ एक बार फिर 5 मैच की टी20 सीरीज खेलेगा भारत, 15 सदस्यीय दल में धोनी के भतीजे को भी मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!