Posted inIndia vs England

ENG vs IND: ओवल टेस्ट का तीसरा दिन रहा रवींद्र जडेजा के नाम, अकेले ही रच डाले कई बड़े कीर्तिमान

ENG vs IND
ENG vs IND

इंग्लैंड बनाम भारत (ENG vs IND) टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से ओवल के मैदान में खेला जा रहा है और इस मुकाबले में भारतीय टीम की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य सामने रखा है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं और जीत के लिए 324 रनों की दरकार है।

इंग्लैंड बनाम भारत (ENG vs IND) टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इस मुकाबले की आखिरी पारी में इन्होंने शानदार 53 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और इस पारी के दौरान इन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया है। ओवल टेस्ट के तीसरे दिन कई बड़े रिकॉर्ड्स हैं और इन सभी रिकॉर्ड्स को हम विस्तार पूर्वक आपके साथ साझा करने वाले हैं।

ENG vs IND टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के तीसरे दिन बने कुल 12 रिकॉर्ड्स

ENG vs IND: The third day of the Oval Test belonged to Ravindra Jadeja, he single-handedly created many big records
ENG vs IND: The third day of the Oval Test belonged to Ravindra Jadeja, he single-handedly created many big records

1. किसी विदेशी टेस्ट सीरीज़ में छठे या उससे नीचे के क्रम पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज 

722 – सर गारफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, 1966
517 – वसीम राजा (पाकिस्तान) बनाम वेस्टइंडीज, 1976/77
516 – रवींद्र जडेजा (भारत) बनाम इंग्लैंड, 2025*
506 – स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, 1989

2. इस सीरीज़ में जडेजा के दूसरे पारी के स्कोर

25*
69*
61*
107*
53 – आज

3. किसी विदेशी टेस्ट सीरीज़ में छठे या उससे नीचे के क्रम पर सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज 

6 – गैरी अलेक्जेंडर (वेस्टइंडीज) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1960/61
6 – वसीम राजा (पाकिस्तान) बनाम वेस्टइंडीज, 1976/77
6 – रवींद्र जडेजा (भारत) बनाम इंग्लैंड, 2025*

4. इंग्लैंड में किसी सीरीज़ में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर

6 – रवींद्र जडेजा 2025*
5 – सुनील गावस्कर, 1979
5 – विराट कोहली, 2018
5 – ऋषभ पंत, 2025

5. किसी टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 300 से ज़्यादा का स्कोर 

14 – एशेज़, 1928/29
13 – वेस्टइंडीज़, ऑस्ट्रेलिया में, 1975/76
13 – एशेज़, 1993
13 – भारत, इंग्लैंड में, 2025*

6.  इस पाँच मैचों की सीरीज़ में भारत का एक पारी में 8वाँ 300 से ज़्यादा का स्कोर

7. एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक व्यक्तिगत शतक

21 – ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, 1955
20 – वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2003/04
19 – भारत बनाम इंग्लैंड, 2025*

8. एक टेस्ट सीरीज़ में किसी टीम द्वारा बनाए गए सर्वाधिक शतक

12 – ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, 1955 (विदेश में, 5 टेस्ट)
12 – पाकिस्तान बनाम भारत, 1982/83 (घरेलू, 6 टेस्ट)
12 – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, 2003/04 (घरेलू, 4 टेस्ट)
12 – भारत बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेश में, 5 टेस्ट)*

9. भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक रन

774 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1971 (विदेश में)
754 – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेश में)*
732 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79 (घरेलू)
712 – यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड, 2024 (घरेलू)
692 – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014/15 (विदेशी)

10. आकाशदीप ने इस मुकाबले में 66 रन बनाए जोकि अमित मिश्रा (84) के बाद नाइट वॉचमैन के रूप में दूसरा सर्वाधिक स्कोर है।

11. डकेट और क्रॉली ने भारत के खिलाफ सलामी जोड़ी के रूप में 1000* रन बनाए – वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स द्वारा 1325 रन बनाने के बाद ऐसा करने वाली दूसरी जोड़ी।

12. बेन डकेट के बल्लेबाजी करते हुए इस सीरीज में 5 ओवर मेंडन खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 4 मेंडन पवर जसप्रीत बुमराह के खेले हैं। 

13. टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ किसी सलामी जोड़ी द्वारा सर्वाधिक 50 से अधिक रन

9 – ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट (इंग्लैंड)**
8 – गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स (वेस्टइंडीज)
7 – एलेस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस (इंग्लैंड)
7 – मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर (ऑस्ट्रेलिया)
7 – बिल लॉरी और बॉब सिम्पसन (ऑस्ट्रेलिया)

14. इस सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा ने 81 ओवर गेंदबाजी की है और इसमें से इन्होंने सिर्फ 5 ओवर ही मेंडन फेंके हैं। 

15. प्रसिद्ध ने इस सीरीज में गेंदबाजी करते हुए 48 ओवरों में चौके खाए हैं जोकि सबसे अधिक हैं। 

इसे भी पढ़ें – Outer Delhi Warriors vs New Delhi Tigers, Match Prediction in hindi: इस टीम का विजेता बनना हैं तय, ये भी जानिए पहली इनिंग में बनेगा कितना स्कोर?

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!