England : टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आग़ाज़ करने वाली है. वहीं ये दौरा टीम इंडिया के लिए बेहद खास होने वाला है. इस दौरे पर टीम इंडिया इंडिया की 16 सदियों की टीम की खबर सामने आई है. इसके साथ ही खबर ये है कि इस दौरे पर कई खिलाड़ी वापसी कर सकते हैं वहीं इस दौरे पर अर्शदीप का डेब्यू भी हो सकता है.
आइए आपको बताते हैं कि आखिर इंग्लैंड दौरे पर किन खिलाड़ियों को मिली है जगह. कौन खिलाड़ी होगा टीम में शामिल और किस खिलाड़ी पर रहेगी सबकी नज़र.
इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया
20 जून से इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आग़ाज़ होना है. इस सीरीज को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मशहूर कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पसंदीदा प्लेइंग 11 की घोषणा की है. सिद्धू ने इस टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी कराई है. साथ ही इस टीम में ओपनिंग की कमान उन्होंने साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल के हाथों में दी है.
नंबर तीन पर सिद्धू ने शुभमन गिल को रखा है. इसके साथ ही नंबर चार पर केएल राहुल को रखा गया है. इसके साथ ही इस टीम में नंबर 5 पर विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह दी गई है.
अर्शदीप का कार्य डेब्यू, करुण को स्क्वॉड में जगह
वहीं सिद्धू ने अपनी प्लेइंग 11 में छठे स्थान पर रविन्द्र जडेजा को चुना है तो सातवें स्थान पर नीतीश कुमार रेड्डी का नाम शामिल है. इस टीम में बताते तेज गेंदबाज 4 लोगों को रखा गया है. इस टीम में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है. साथ ही इस टीम में अर्शदीप सिंह के डेब्यू भी कराया गया है.
स्क्वॉड में ये खिलाड़ी भी शामिल
वहीं सिद्धू ने अपनी टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव को भी रखा है. वहीं बतौर बल्लेबाज इस स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर और करुण नायर को भी रखा गया है. वहीं बतौर विकेटकीपर इस टीम में ध्रुव जुरेल को भी शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए भारत की टीम का किया गया ऐलान, RCB का एक भी नहीं तो MI-CSK के 1-1 खिलाड़ी को मौका
सिद्धू की टीम स्क्वॉड
साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, करुण नायर
ये भी पढ़ें : IPL 2025: जीत के लिए RCB का मास्टरस्ट्रोक, 6 फीट 10 इंच लंबे बाबर के दुश्मन गेंदबाज को टीम में किया शामिल