England : टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे के साथ ही टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आग़ाज़ करेगी. इस दौरे से पहले टीम इंडिया को कई बड़े झटके लगे हैं. इस दौरे से पहले टीम इंडिया के दो धाकड़ खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस दौरे से पहले कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान किया.
वहीं विराट के संन्यास के ऐलान के बाद टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी होने जा रही है जिसने 33 शतक जड़े हैं. इस खिलाड़ी के नाम 14 हजार से भी ज्यादा रन है. कोच गंभीर ने अब ये मन बना लिया है कि विराट की जगह इस खिलाड़ी को ही टीम में मौका दिया जाएगा. आइए आपको इस लेख में बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
इस खिलाड़ी को कोच गंभीर देंगे मौका
टीम इंडिया को 20 जून से टेस्ट सीरीज का आग़ाज़ करना है. इस दौरे पर कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं इस दौरे पर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली नहीं होंगे ऐसे में कोच गंभीर ने उनकी जगह टीम में एक धांसू खिलाड़ी की एंट्री कराने की सोच ली है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे करुण नायर हैं. करुण टीम इंडिया में लंबे समय से बाहर चल रहे हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे से वो वापसी कर सकते हैं.
करुण नायर को इस लिए मिलेगा मौका
साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ करुण नायर ने डेब्यू किया था, वहीं उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस दौरे के बाद वो टीम इंडिया से ड्रॉप हो गए थे उन्हें वापिस मौका नहीं मिला. लेकिन अब विराट की जगह उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है. दरअसल हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में भी कई अच्छी पारियां खेली हैं. विराट के स्थान खाली होने के बाद करुण को टीम में शामिल करने पर चर्चा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने चुनी 15 सदस्यीय टीम, 7 महीने के बाद इस घातक बल्लेबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री
कैसे हैं करुण के आंकड़े
करुण ने अबतक कुल 6 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इन 6 टेस्ट मुकाबलों के 7 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 62.33 की औसत से करुण ने 374 रन बनाए हैं. इस दौरान करुण ने 73.91 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. करुण के नाम नाबाद 303 रनों का सर्वाधिक स्कोर भी है.
वहीं उनके फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 के अंडों को मिला कर देखें तो करुण ने 33 शतक जड़ें हैं. वहीं इन तीनों फॉर्मेट को मिला कर करुण ने अबतक कुल 14955रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: गायकवाड़ नहीं, धोनी रिटायर… अब CSK की कमान उस पर, जो कभी 1 साल था बैन