Oval Test: इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज अपनी समाप्ति की और पहुँच गयी है. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज में 4 मैच खेले जा चुके है जिसमें टीम इंडिया अभी 1-2 से पीछे चल रही है. इंग्लैंड और इंडिया के बीच आखिरी टेस्ट (Oval Test ) मैच ओवल में खेला जाना है जिसके लिए इंग्लैंड ने टीम का ऐलान कर दिया है.
इंग्लिश टीम ने आखिरी मैच के लिए टीम में 31 वर्षीय ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया है. इस ऑलराउंडर की एंट्री से इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत हुई है. तो चलिए जानते हैं कि ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिला है.
जैमी ओवरटन की हुई Oval Test के लिए टीम में एंट्री
इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपनी टीम ने 31 वर्षीय ऑलराउंडर जैमी ओवरटन (Jamie Overton) को शामिल किया है. ओवरटन को इस मैच के पहले टीम से ड्रॉप कर दिया था. लेकिन तेज गेंदबाजों की फिटनेस को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया है. ओवरटन का रिकॉर्ड इंग्लैंड में काफी अच्छा है. उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के लिए जितने भी मौके मिले है उसमें अच्छा प्रदर्शन किया है.
वो गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा रोल निभा सकते है. इंग्लिश तेज गेंदबाज 4 मैच के बाद काफी थके हुए है क्योंकि उन्होंने इस बड़ी सीरीज में काफी ज्यादा गेंदबाजी की है जिसके चलते ओवरटन को टीम में एड किया गया है. ताकि उनके आने से इंग्लैंड की कमजोर गेंदबाजी को थोड़ी मजबूती मिलेगी. ओवरटन ने अखीरी बार इंग्लैंड के लिए पिछले साल टेस्ट मैच खेला था. उसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे है.
गिल, जडेजा और सुन्दर के चलते टीम इंडिया ने कराया मैच ड्रा
वहीँ इंग्लैंड की बाकी टीम इस मैच के लिए सेम है. उन्होंने ज्यादा बदलाव नहीं किये है. हालाँकि ओवल टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है. इंग्लिश गेंदबाज मैनचेस्टर टेस्ट में भी आखिरी दो दिन में लगभग 5 सेसन बल्लेबाजी करने में सफल हो गए थे और इंग्लिश गेंदबाज मात्र 4 विकेट लेने में सफल हुए थे. जिसके बाद ये मैच ड्रा पर समाप्त हुआ था. इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुन्दर ने शतक जड़ते हुए भारतीय टीम के लिए मैच बचाया था.
बेन स्टोक्स की फिटनेस संदेह के घेरे में
यहीं नहीं इंग्लैंड की टीम को इस मैच के पहले सबसे बड़ी चिंता बेन स्टोक्स की फिटनेस की होगी. स्टोक्स को पिछले मैच में बल्लेबाजी के दौरान क्रैम्प्स आ गए थे जिसके बाद वो बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे और फील्ड छोड़कर चले गए थे. हालाँकि उसके बाद वो दोबारा बल्लेबाजी करने आये थे और शतक लगाया था लेकिन वो पूरी तरह से फिट नहीं थे.
स्टोक्स चौथे दिन फिटनेस की वजह से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे और आखिरी दिन जब उन्होंने गेंदबाजी की थी तब वो अपने कंधे को पकड़ रहे थे. जिससे साफ़ पता चल रहा था कि वो पूरी तरह से फिट नहीं है और अगर वो फिटनेस की वजह से गेंदबाजी नहीं कर पाते है तो वो इंग्लैंड टीम के लिए बहुत बड़ा झटका साबित होगा। क्योंकि वो इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे है.