Posted inIndia vs England

पांचवे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, स्टोक्स समेत 4 खिलाड़ी निकाले गए बाहर

England announced the playing eleven for the fifth test match, 4 players including Stokes were dropped

England Playing 11 For Oval Test: 31 जुलाई से ओवल में शुरू होने जा रहे अंतिम टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) ने फाइनली अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस प्लेइंग 11 से इसके कप्तान बेन स्टोक्स समेत चार खिलाड़ी बाहर कर दिए गए हैं। तो आइए अंतिम टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 कैसी है इस पर नजर डाल लेते हैं।

ओवल टेस्ट के लिए England की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान

England Playing 11 For Oval Test

बता दें कि 30 जुलाई को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ओवल टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस प्लेइंग 11 में इंग्लिश बोर्ड ने ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ⁠जेमी ओवरटन और जोश टंग को मौका दिया है। लेकिन इसमें कप्तान बेन स्टोक्स समेत 4 खिलाड़ी शामिल नहीं हैं।

इन 4 खिलाड़ियों को नहीं मिला है मौका

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) के लास्ट टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) की प्लेइंग 11 में कप्तान बेन स्टोक्स समेत ब्राइडन कार्स, लियाम डॉसन और जोफ्रा आर्चर को मौका नहीं मिला है। ज्ञात हो कि यह चारों खिलाड़ी मैनचेस्टर में हुए मैच में खेलते नजर आए थे। लेकिन सीरीज के लास्ट मैच में नजर नहीं आएंगे।

यह भी पढ़ें: T20 में ऐसा पहली बार, 39 साल के गेंदबाज ने 8 गेंदों में उड़ा दी आधी टीम, जानिए कौन हैं महेश तांबे?

इस वजह से किया गया है ड्राप

बता दें कि ब्राइडन कार्स, लियाम डॉसन और जोफ्रा आर्चर को उनके प्रदर्शन की वजह से बाहर बैठना पड़ रहा है। उनकी जगह जैकब बेथेल, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग को मौका मिला है। बात करें कप्तान की तो कप्तान बेन स्टोक्स को सोल्डर इंजरी हो गई है और इसी के चलते वह खेलते नजर नहीं आएंगे।

दरअसल, मैनचेस्टर में हुए मुकाबले के दौरान ही उन्हें सोल्डर में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि इसके बावजूद वह लगातार गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने टीम को काफी अच्छी परिस्थिति में लाने का काम भी किया था। मगर यह टीम मैच नहीं जीत सकी।

ओली पोप करेंगे कप्तानी

बताते चलें कि इस टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में टीम को लीड करने की जिम्मेदारी ओली पोप संभालते दिखाई देने वाले हैं। तो देखना होगा कि ओली पोप के कप्तानी में यह टीम सीरीज का लास्ट मैच जीत सकेगी या नहीं। बात करें सीरीज की तो सीरीज इस समय यह 2-1 पर खड़ी है। इंडिया अगर लास्ट मैच जीत जाती है, तो वह सीरीज ड्रा करने में कामयाब रहेगी।

ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ⁠जेमी ओवरटन और जोश टंग।

ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्राइडन कार्स, ज़ैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स।

यह भी पढ़ें: धोनी के 2 दोस्तों के साथ 3 दुश्मनों को भी मौका, गुरुवार को पाकिस्तान से होने वाले मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 फिक्स

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!