Posted inIndia vs England

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, 2 पाकिस्तानी सगे भाईयों को भी दी जगह

England
अगले महीने 20 जून से भारत और इंग्लैंड (England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए जल्द टीम इंडिया की सीनियर टीम का ऐलान किया जा सकता है। इस सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस (England Lions) को इंडिया ए (India A)से मैच खेलने है। जिसके लिए इंडिया ए के स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है। अब इंग्लैंड लायंस (England Lions)ने भी अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। इस टीम में 2 पाकिस्तानी सगे भाईयों को भी शामिल किया गया है।

England Lions ने किया टीम का ऐलान

इंग्लैंड लायंस (England Lions)ने भारत-ए (India A) के खिलाफ 30 मई से कैंटरबरी में शुरू होने वाले चार दिनी दो मुकाबले के लिए 14 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जेम्स रेव को इंग्लैंड लायंस का कप्तान बनाया गया है। इस टीम में ऑलराउंडर क्रिस वोक्स और स्पिनर रेहान अहमद को भी जगह दी गई है। हालांकि, रेहान भारत-ए के खिलाफ केवल पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, इसके बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए सीनियर पुरुष टीम से जुड़ जाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

पेट की चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच से बाहर जॉर्डन कॉक्स भारत-ए के खिलाफ चार दिवसीय दूसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड लायंस के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो छह जून को नार्थम्पटन में खेला जाएगा।

दो पाकिस्तानी सगे भाईयों को मौका

England

वहीं इस टीम में 2 पाकिस्तानी सगे भाईयों को भी जगह दी गई है। इन दो खिलाड़ियों का नाम फरहान अहमद-रेहान अहमद है। फरहान अहमद एक 17 वर्षीय क्रिकेटर हैं जो नॉटिंघमशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं। वह एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। उन्हें हाल ही में इंग्लैंड लायंस के स्क्वाड में शामिल किया गया है, जो इंडिया ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेंगे।
रेहान अहमद फरहान के बड़े भाई हैं और वह भी एक क्रिकेटर हैं। वह लेग-स्पिनिंग ऑल-राउंडर हैं और इंग्लैंड की सीनियर टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। वह लीसेस्टरशायर के लिए भी खेलते हैं। उन्हें भी इंग्लैंड लायंस के स्क्वाड में शामिल किया गया है।
दोनों भाइयों ने पहली बार एक साथ इंग्लैंड के किसी प्रतिनिधि स्क्वाड में जगह बनाई है। उनके पिता, नईम अहमद, भी एक पूर्व क्रिकेटर हैं। उनके पिता नईम अहमद, जो एक पूर्व क्रिकेटर हैं, का जन्म मीरपुर में हुआ था, जो पाकिस्तान में है, और वह 2001 में अपनी पत्नी मुसरत हुसैन के साथ इंग्लैंड चले गए थे।

England Lions की टीम इस प्रकार है..

जेम्स रेव (कप्तान), रेहान अहमद, सोनी बाकेर, जॉर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हैन्स, जॉर्ज हिल, जोश हल, एडी जैक, बेन मैकिनी, डैन मूसली, अजीत सिंह डेल, क्रिस वोक्स।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!