टीम इंडिया (Team India) को जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के पहले यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है और जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान भी किया जाएगा।
लेकिन इसी बीच यह खबर आ चुकी है कि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के इंग्लैंड दौरे के शुरू होने के पहले ही 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे को भी मौका दिया है।
Team India के खिलाफ इंग्लैंड ने किया स्क्वाड का ऐलान

टीम इंडिया (Team India) को जल्द ही इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इसके लिए अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस स्क्वाड का ऐलान 5 मैचों की सीरीज के लिए नहीं किया है। बल्कि इन्होंने उसके पहले खेले जाने वाले 2 मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया है।
James Rew will captain England Lions against India A
The Ahmed brothers selected in same England representative squad for the first time
Chris Woakes set to return from injury pic.twitter.com/DTc0WAYiVF
— Rothesay County Championship (@CountyChamp) May 21, 2025
दरअसल बात यह है कि, 30 मई से इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयन्स के बीच अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसी के लिए स्क्वाड का ऐलान किया गया है। आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि, मैनेजमेंट के द्वारा टीम की कप्तानी जेम्स रीव को सौंपी गई है।
इसे भी पढ़ें – अपनी हरकतों की वजह से बैन हुए 5 क्रिकेटर, दुनियाभर में शर्मसार हुआ क्रिकेट
एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे को मिली जिम्मेदारी
इंडिया ए खिलाफ 2 मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में खतरनाक खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी और कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है।
काउंटी में लंकाशायर के लिए खेलते हुए इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से इन्हें मौका दिया गया है। वहीं इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा क्रिस वोक्स को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है, वोक्स इंजरी की वजह से लंबे समय से स्क्वाड से बाहर चल रहे थे।
Team India-A के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड लॉयन्स का स्क्वाड
जेम्स रीव (कप्तान), फरहान अहमद, रेहान अहमद, सन्नी बेकर, जॉर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हैन्स, जॉर्ज हिल, जोश हल, एडी जैक, बेन मैकिनी, डैन मूसली, अजीत सिंह डेल और क्रिस वोक्स।
इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज के लिए Team India-A का स्क्वाड
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (वीसी) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे और हर्ष दुबे।
इसे भी पढ़ें – अगर ऐसा हुआ, तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 से कट जाएगा संजू सैमसन का पत्ता, IPL 2025 में बवाल काटने वाले को मौका देंगे गंभीर