England : टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. ये दौरा टीम इंडिया के लिए बेहद खास होने वाला है. इस दौरे पर टीम में आई अहम खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. वहीं इस दौरे से पहले टीम के नए हेड कोच का ऐलान कर दिया गया है. टीम के कोचिंग की कमान एक ऐसे खिलाड़ी के हाथों में सौंपी गई है जिसने टीम इंडिया के लिए खूब मुकाबले खेले हैं.
टीम के कोचिंग की कमान जिसे सौंपी गई है उस खिलाड़ी ने 39 शतक जड़ा है. वहीं ये कोच गौतम गंभीर का ये बेहद खास माना जाता है. आइए इस लेख में आपको बताते हैं कि आखिर कौन है टीम इंडिया का नया हेड कोच. किसे मिली है टीम इंडिया की नई जिम्मेदारी.
ये बने टीम इंडिया के नए हेड कोच
टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. ये दौरा टीम इंडिया के लिए बेहद खास होने वाला है. इस दौरे पर टीम में काफी कुछ बदला हुआ नजर आने वाला है. वहीं इस दौरे से पहले टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान हुआ है. दरअसल टीम इंडिया के मेन मुकाबलों से पहले इंडिया ए को मुकाबला खेलना है.
इंडिया ए को कुल दो मुकाबले खेलने हैं ये मुकाबले इंग्लैंड लायंस से होंगे इसी को लेकर इंडिया ए के नए हेड कोच का ऐलान हुआ है. इस टीम की जिम्मेदारी ऋषिकेश कटिंकर को मिली है.
आइए देखते हैं कैसे हैं ऋषिकेश के आंकड़े
ऋषिकेश कोई ऐसे ही कोच नहीं बलि टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रहे हैं. इसके साथ ही वो कोच गंभीर के खास माने जाते हैं. उन्होंने टीम के लिए टेस्ट और एकदिवसीय मुकाबले सभी खेले हुए हैं. 50 साल के ऋषिकेश ने टीम इंडिया के लिए दो टेस्ट मुकाबले खेले हैं. 4 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 18.50 की औसत से 74 रन बनाए हैं.
वहीं अगर उनके एकदिवसीय मुकाबले की बात करे तो उन्होंने 34 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं. 27 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 17.84 की औसत से 339 रन बनाए हैं. दौरान उन्होंने 66.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. उनके नाम एक अर्धशतक मौजूद है.
ये भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए बोर्ड ने 14 सदस्यीय टीम का किया ऑफिशियल ऐलान
इंडिया ए का स्क्वॉड
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (वीसी) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे
कब और कहां होंगे मैच?
India A tour of England | |||||||
No. | Day & Date (From) | Day & Date (To) | Time (local) | Match | Venue | ||
1 | Fri | 30-May-25 | Mon | 02-June-25 | 10:00 AM | 1st first-class | Canterbury |
2 | Fri | 06-June-25 | Mon | 09-June-25 | 10:00 AM | 2nd first-class | Northampton |
3 | Fri | 13-June-25 | Mon | 16-June-25 | 10:00 AM | Intra-squad | Beckenham |
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स से रिलीज होंगे ये 4 खिलाड़ी