England Test Series : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया को दौरा करना है. ये दौरा टीम इंडिया के लिए बेहद खास है. इस दौरे से टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आग़ाज़ करेगी. टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड दौरा खास होने वाला है. दरअसल इस टीम में कई सीनियर खिलाड़ी साथ नहीं होंगे.
इस टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ नहीं रहेंगे. साथ ही इस टीम में धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली भी साथ नहीं रहेंगे. दोनों खिलाड़ियों ने हो टीम से संन्यास का ऐलान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि बिना रोहित और कोहली के इस दौरे पर कैसी दिखेगी टीम इंडिया.
गिल होंगे कप्तान
अगर इस दौरे की बात करे तो ये लगभग फिक्स है कि गिल ही इस दौरे की कमान संभालते हुए नजर आने वाले हैं. रोहित शर्मा के बीएड बोर्ड गिल को ही कप्तान बनाने जा रहा है. वहीं गिल को नंबर चार पर खुलने की बात भी चल रही है. ऐसे में गिल टीम में अहम रोल में नजर आने वाले हैं. गिल को लेकर बोर्ड जल्द ही घोषणा कर सकता है.
अगर गिल के आंकड़ों को देखें तो गिल ने अबतक कुल 32 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. 59 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 35.05 की औसत से उन्होंने 1893 रन बनाए हैं. उनके नाम 5 शतक और 7 अर्धशतक मौजूद है.
जायसवाल और राहुल करेंगे ओपन
वहीं अगर इस दौरे पर ओपन बल्लेबाजी की बात करे तो टीम में ओपन के तौर पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल नजर आ सकते हैं. दोनों बल्लेबाज काफी शानदार बल्लेबाजी करते हैं. कप्तान रोहित के संन्यास के बाद राहुल को ऊपर लाया जा सकता है, और वो इस टीम के लिए ओपन करते हुए नज़र आ सकते हैं. जायसवाल और राहुल दोनों का ही औसत काफी अच्छा है. ऐसे में इन दोनों का तो इंग्लैंड पर जाना फ़िक्स है.
ऋषभ का जाना तय
वहीं इस दौरे पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का जाना भी तय माना जा रहा है. पंत का टेस्ट में रिकॉर्ड अच्छा है इस लिए उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा. ऋषभ के साथ ही इस टीम में जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया जा सकता है. बुमराह भले ही सभी मुकाबलों में टीम के साथ न रहे लेकिन उन्हें कुछ मैचों के प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: CSK vs RR Match Prediction In Hindi: इस टीम की ऐतिहासिक हार तय, पहली इनिंग में होगा इतने रन का स्कोर
ये है भारत की संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, इस दौरे को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह लेना चाहता है ये क्रिकेटर, फिटनेस के लिए घटाया 10 किलो वजन