England Test Series : सभी की नजर अब आने वाले इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर टिकी है. जून के महीने में टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. ये दौरा टीम इंडिया के लिए बेहद खास होने वाला है. दरअसल इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों के वापसी की उम्मीद जताई जा रही है जो टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं.
इस टीम में एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी शामिल होंगे. वहीं इस टीम में भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या के शामिल होने की भी खबर चल रही है. आइए इस लेकिन में आपको बताते हैं कि इस दौरे पर आखिर कैसी हो सकती है टीम इंडिया. कैसे होंगी भुवनेश्वर और हार्दिक की इस टीम में एंट्री.
भुवनेश्वर की होगी एंट्री
टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज और स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार को लेकर कई खबरें सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इंग्लैंड दौरे पर भुवनेश्वर कुमार की सरप्राइस एंट्री हो सकती है. दरअसल भुवनेश्वर कुमार स्विंग के मास्टर माने जाते हैं. इंग्लैंड में गेंद स्विंग अच्छे होगी जिसके कारण ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.
अगर भुवनेश्वर कुमार की बात करे तो उन्होंने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. और साल 2018 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेला था. इस दौरान टीम इंडिया के लिए उन्होंने कुल 21 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 37 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 2.94 की इकॉनमी से 63 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें: रहाणे-पुजारा के साथ फिर नाइंसाफी, इंग्लैंड दौरे की 18 सदस्यीय टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, ऐसा हैं स्क्वाड
हार्दिक की भी होगी एंट्री
वहीं इस दौरे पर टीम में हार्दिक पांड्या के भी शामिल होने की खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस दौरे पर हार्दिक पांड्या शामिल हो सकते हैं. हार्दिक भी टीम में एक लंबे समय से नहीं है. लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वो टीम में शामिल किए जा सकते हैं.
अगर हार्दिक की बात करे तो हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए साल 2017 में टेस्ट टीम में डेब्यू किया था. हार्दिक ने श्रीलंका के सामने डेब्यू किया था. इंग्लैंड के खिलाफ साल 2018 में हार्दिक ने आखिरी मुकाबला खेला था. वहीं अगर हार्दिक के आंकड़ों को देखें तो उन्होंने कुल 11 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 19 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 3.38 की इकॉनमी से 17 विकेट चटकाए हैं. वहीं बल्लेबाजी में 18 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक ने 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं.
संभावित टीम इंडिया
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर की पत्नी और बच्चों के सामने हुई गोलीबारी, दिग्गज खिलाड़ी की दर्दनाक हत्या से सनसनी