England Test Series : टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम में कई युवा चेतन को मौका मिलने वाला है. टीम में कई खिलाड़ियों के वापसी की खबर भी सामने आ रही है. वहीं इस दौरे को लेकर पहले खबर ये आई थी कि हार्दिक पांड्या इस दौरे पर टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं लेकिन अब ये लगभग साफ हो गया है कि इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि ये ऑल राउंडर जाने वाला है.
इंग्लैंड दौरे के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आगाज करने वाली है ऐसे में इस ऑल राउंडर खिलाड़ी पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा. इस खिलाड़ी के पास टेस्ट का अनुभव तो है लेकिन इंग्लैंड में खेलना इस खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होने वाला. आइए जानते हैं किस खिलाड़ी को मिलने जा रहा मौका.
हार्दिक की जगह ये खिलाड़ी होगा शामिल
टीम इंडिया के धाकड़ ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को लेकर कई खबरें सामने आई की वो टेस्ट में धाकड़ वापसी करने वाले हैं लेकिन अब ये खबर लगभग साफ हो गई है कि हार्दिक को कोच गंभीर टेस्ट में मौका नहीं देने वाले हैं. हार्दिक की जगह गंभीर कोलकाता के एक ऑल राउंडर खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं. दरअसल खबरों की माने तो कोच गंभीर हार्दिक की जगह शार्दुल ठाकुर को इंग्लैंड ले जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: जायसवाल-राहुल नहीं बल्कि ये होगी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ओपनिंग जोड़ी, कोच गंभीर इन्हें ही देने वाले मौका
इंग्लैंड में शार्दुल ने किया है कमाल
शार्दुल ने इंग्लैंड के मैदान पर पहले भी खेल हुआ है. साल 2021 से 2023 के बीच शार्दुल ने इंग्लैंड में खेलते हुए 4 मैच के 8 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 3.78 की इकॉनमी से 10 विकेट हासिल किए हैं. शार्दुल ने 37.10 की औसत से गेंदबाजी की है. वहीं शार्दुल की 58.8 की स्ट्राइक रेट है.
अगर बल्लेबाजी में देखें तो शार्दुल ने इंग्लैंड के मैदान पर 4 मैच के 7 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 24.71 की औसत से 173 रन बनाए हैं. उनके नाम 3 अर्धशतक भी मौजूद है.
कैसे हैं शार्दुल के टेस्ट आंकड़े
अगर शार्दुल के टेस्ट आंकड़ों पर नजर डाले तो शार्दुल ने 2018 से 2023 के बीच कुल 11 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान शार्दुल ने 19 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 3.64 की इकॉनमी से 31 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका औसत 28.38 तो वहीं स्ट्राइक रेट 46.7 का रहा है.
अगर बल्लेबाजी में देखें तो शार्दुल ने 18 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 19.47 की औसत से 331 रन अपने नाम किए हैं. उनके नाम 4 अर्धशतक भी मौजूद है.
ये भी पढ़ें: ENG vs WI: इंग्लैंड सीरीज के लिए स्क्वाड की हुई घोषणा, 26 साल के खिलाड़ी को बनाया गया 15 सदस्यीय टीम का कप्तान