टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गई है। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है क्योंकि मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को चुना गया है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी और इसके बाद टी20 की कई द्विपक्षीय शृंखला में हिस्सा लेगी।
लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि, टीम इंडिया (Team India) टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लेगी। आगामी कुछ महीनों के अंदर ही भारतीय टीम 4 टेस्ट मैच खेलते हुए दिखाई देगी और इन मैचों के शेड्यूल को भी जारी कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि, आगामी कुछ हफ्तों में इन मैचों के लिए स्क्वाड भी जारी कर दिया जाएगा।
आगामी महीनों में 4 टेस्ट मैच खेलेगी Team India

टीम इंडिया (Team India) के बारे में यह खबर आई है कि, आगामी कुछ हफ्तों के अंदर भारतीय टीम को 4 टेस्ट मैच खेलने हैं। दरअसल बात यह है कि, अक्टूबर के महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी। इसके बाद नवंबर के महीने में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
ये दोनों ही शृंखलाएं भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास हैं क्योंकि दोनों ही शृंखलाएं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के अंतराल में खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के बेहतर फ्यूचर के लिए दोनों ही शृंखलाएं महत्वपूर्ण है और अगर भारतीय टीम दोनों ही शृंखलाओं को जीत जाती है तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 फाइनल में भारतीय टीम के पहुँचने की संभावना बढ़ जाएगी।
अक्टूबर में इस दिन से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी Team India
टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
अगर बात करें इन दोनों ही टीमों के बीच के इतिहास की तो दोनों ही टीमों के बीच 1949 में पहला मुकाबला खेला गया था। इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच कुल 100 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 23 मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) की टीम को जीत मिली तो वहीं भारतीय टीम को 30 मुकाबलों में हार मिली है। जबकि दोनों ही टीमों के बीच खेले गए 47 मुकाबले ड्रॉ हुए है।
- पहला टेस्ट मैच – 2 से 6 अक्टूबर – नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
- दूसरा टेस्ट मैच – 10 से 14 अक्टूबर – अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवंबर में टेस्ट सीरीज खेलेगी Team India
नवंबर के महीने में टीम इंडिया (Team India) को अपने ही घर में दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से 18 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के मैदान में खेला जाएगा।
इन दोनों ही टीमों के बीच कुल 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं और इस दौरान टीम इंडिया को 16 मैचों में जीत का सामना करना पड़ा है तो वहीं 18 मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 10 मुकाबले ड्रॉ घोषित हुए हैं।
- पहला टेस्ट मैच – 14 नवंबर से 18 नवंबर – ईडन गार्डन
- दूसरा टेस्ट मैच – 22 नवंबर से 26 नवंबर – गुवाहाटी