Posted inIndia vs England

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने जा रहे ये 3 स्पिनर, वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल नहीं

England Test Series

England Test Series : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है इस दौरे के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आग़ाज़ करेगी. टीम इंडिया की नज़र वाइट बॉल क्रिकेट के बाद अब रेड बॉल क्रिकेट में अपने दबदबे को कायम रखने की है. टीम इंडिया इसके लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है.

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद ये पहला मौका होगा जब टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम में कुल तीन स्पिनर्स को ले जाने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक टीम में कुल तीन स्पिनर्स लिए जा सकते हैं. कौन हैं वो तीन स्पिनर्स आइये जानते हैं इस लेख में.

ये हैं वो तीन स्पिनर्स

कुलदीप यादव

England Test Series

टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव काफी अच्छे लय में नज़र आ रहे हैं, कुलदीप ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीँ अब कुलदीप को आश्विन की जगह टेस्ट में मौका मिल सकता है. कुलदीप इंग्लैंड सीरीज में टीम का हिस्सा हो सकते हैं. कुलदीप ने साल 2017 में डेब्यू किया था उन्होंने ने टीम के लिए कई अहम मुक़ाबले खेले हैं. साल 2024 में कुलदीप ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था जिसके बाद वो चोटिल हो गए थे और टीम से बाहर हो गए थे. लेकिन ख़बरों की माने तो वो अब इंग्लैंड दौरे पर वापसी कर सकते हैं.

अगर कुलदीप के टेस्ट आंकड़ों पर नज़र डाले तो कुलदीप ने टीम इंडिया के लिए कुल 13 मैचों के 24 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए 3.55 की इकॉनमी से 56 विकेट चटकाए हैं. उनका औसत 22.16 का रहा है. वहीँ उन्होंने 37.3 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाज़ी की है.

रविंद्र जडेजा

टीम इंडिया के सबसे सफल ऑल राउंडरों में से एक रविंद्र जडेजा का नाम भी इस सीरीज के लिए आगे आ रहा है. जडेजा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम के साथ थे. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी वो टीम के साथ हो सकते हैं. बता दें जडेजा के पास एक लंबा अनुभव है जिसका फायदा टीम को इंग्लैंड में मिल सकता है. साथ ही जडेजा बल्लेबाज़ी भी अच्छी कर लेते हैं जो की टेस्ट में काफी ज़रूरी मानी जाती है. जडेजा के पास 13 सालों का अनुभव है.

जडेजा के आंकड़ों को देखें तो जडेजा ने टीम इंडिया के लिए 2012 से लेकर अब तक कुल 80 टेस्ट मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 150 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए 2.53 की इकॉनमी से 323 विकेट हासिल किए हैं. जडेजा के अगर औसत को देखें तो उनका औसत 24.14 का है. वहीँ उनका स्ट्राइक रेट 57.1 का है.

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से भी ड्रॉप होंगे हार्दिक पांड्या, ये तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को मौका दे रहे कोच गंभीर

अक्षर पटेल

इस सीरीज के लिए कई और बड़े नाम भी सामने आ रहे हैं. इस सूचि में अक्षर पटेल का नाम भी निकल कर सामने आ रहा है. अक्षर पटेल इन दिनों काफी अच्छे लय में नज़र आ रहे हैं. बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में ही वो कमाल का प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. वहीँ 2021 में टेस्ट में डेब्यू करने वाले अक्षर का नाम भी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए आगे आ रहा है.उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें टीम में इस दौरे के लिए शामिल कर सकते हैं. अक्षर ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुक़ाबला खेला था.

अगर अक्षर पटेल के आंकड़ों को देखें तो अक्षर पटेल ने टीम इंडिया के लिए कुल 14 टेस्ट मुक़ाबले खेले हैं. 27 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए अक्षर ने 2.51 की इकॉनमी से 55 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका औसत 19.34 का रहा है वहीँ उनका स्ट्राइक रेट 46.1 का रहा है.

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स, गिल बने कप्तान, 5 बूढ़े खिलाड़ियों की वापसी

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!