Posted inIndia vs England

रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे ये 4 खिलाड़ी, कोई हुआ चोटिल तो सीधे मेन टीम में करेंगे रिप्लेस

England

England : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया साइकिल जून के महीने से शुरू हो जाएगा। टीम इंडिया को जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे पर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अपना आगाज करेगी। वहीं इस दौरे को लेकर कई अहम और बड़ी जानकारी सामने आ रही है।

खिलाड़ियों के साथ ही चयनकर्ता रिजर्व प्लेयर को भी टीम में रखने जा रहे हैं। इन चार प्लेयर को रिजर्व के तौर पर रखा जाएगा। अगर बीच में कोई भी खिलाड़ी चोटिल होता है तो फौरन ही ये खिलाड़ी सीधा टीम में एंट्री करेंगे। आइए आपको बताते हैं कि कौन वो चार खिलाड़ी हैं जिन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए रिजर्व में रखा जाएगा।

शार्दुल को मिलेगा मौका

England

गौरतलब हो कि 20 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आग़ाज़ करेगी। इससे पहले रोहित ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। वहीं खबर यह है कि इस टीम में नीतीश कुमार रेड्डी को भी शामिल किया जा सकता है।

लेकिन अगर नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल होते हैं तो उनकी जगह पर कौन होगा रिजर्व में खिलाड़ी? तो इसका जवाब है शार्दुल ठाकुर। जी हां, शार्दुल ठाकुर को बतौर रिजर्व प्लेयर टीम के लिए रखा जाएगा। अगर नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल हो जाते हैं तो शार्दुल को टीम में जगह मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ही डेब्यू कर जाएंगे 2 भारतीय खिलाड़ी, फिर अगले 15 सालों तक कर सकते राज

किन खिलाड़ियों को मौका

वहीं शार्दुल के साथ तीन और खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर रखा जाएगा। खबरों की मानें तो टॉप ऑर्डर्स के लिए रिजर्व के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन, जो कि BGT में भी टीम का हिस्सा थे, उन्हें शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही ओपनर साई सुदर्शन को भी टीम में बतौर रिजर्व प्लेयर रखा जा सकता है। बता दें, साई सुदर्शन का डोमेस्टिक सीजन काफी अच्छा गया है। इसके साथ ही आईपीएल में उन्होंने काफी शानदार मुकाबले खेले हैं।

गायकवाड को भी मिलेगा मौका

वहीं इन सब के साथ ही इस टीम में ऋतुराज गायकवाड को भी मौका मिल सकता है। ऋतुराज गायकवाड भी ऊपर के पोजीशन में बल्लेबाजी करने के लिए सक्षम माने जाते हैं। ऐसे में अगर कोई भी खिलाड़ी चोटिल होता है तो उन्हें ऋतुराज गायकवाड रिप्लेस कर सकते हैं। हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि टीम इन खिलाड़ियों को रिजर्व प्लेयर में रखने पर विचार कर रही है।

ये भी पढ़ें: सीजफायर के बावजूद PCB को बड़ा झटका, इस देश ने अपनी टीम भेजने से किया इनकार, रद्द होगी सीरीज?

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!