Posted inIndia vs England

England vs India, 5th Test, dream 11 team IN HINDI: केएल-गिल समेत ये 11 खिलाड़ी जरुर चुन लेना, जीता देंगे करोड़ों रूपये

England vs India, 5th Test, dream 11 team IN HINDI: These 11 players including KL-Gill must be selected, they will win crores of rupees

 Dream 11 : इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। वहीं सीरीज इस वक्त 2-1 से इंग्लैंड के पक्ष में है और भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज बराबर करने की पूरी कोशिश करेगा। लेकिन दोनों टीमों की चोटें, थकान और खराब फॉर्म इस मुकाबले को और रोचक बना रही हैं। ऐसे में Dream11 यूजर्स के लिए टीम चुनना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन हम आपको वो 11 खिलाड़ी बता रहे हैं जो इस मुकाबले में फैंटेसी टीम में शामिल करके आपको करोड़पति बना सकते हैं।

Dream11 के लिए पिच और मौसम का हाल

England vs India, 5th Test, dream 11 team IN HINDI: केएल-गिल समेत ये 11 खिलाड़ी जरुर चुन लेना, जीता देंगे करोड़ों रूपये 1दरअसल, केनिंग्टन ओवल की पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहद संतुलित मानी जाती है। बता दे शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, लेकिन तीसरे और चौथे दिन बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग बन जाती है। वहीं मौसम की बात करें तो पहले दो दिन हल्की बारिश की संभावना है, जबकि बाकी के दिन बादल रहेंगे। इससे गेंदबाजों को थोड़ा फायदा मिल सकता है।

Also Read : ASIA CUP 2025 में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, पंत के साथ ये 3 स्टार खिलाड़ी भी स्क्वॉड से बाहर

भारत की संभावित प्लेइंग XI में बड़े बदलाव

इंडिया की ओर से इस मुकाबले में कई बदलाव तय हैं। याद दिला दे ऋषभ पंत बाहर हो चुके हैं, उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग संभालेंगे। वहीं जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और शार्दुल ठाकुर व अंशुल काम्बोज के बाहर होने की भी पूरी संभावना है। ऐसी परिस्थिति में आकाशदीप, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिल सकती है।

इंग्लैंड भी चोट से परेशान

साथ ही बता दे इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है। गेंदबाजी करते वक्त वो मैनचेस्टर टेस्ट में असहज दिखे थे। वहीं जॉफ्रा आर्चर भी पूरी फिट नहीं दिख रहे हैं, लेकिन फिर भी दोनों खेलने उतर सकते हैं।

Dream11 के लिए सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ी:

  • विकेटकीपर:
    • जेमी स्मिथ : इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज, अच्छी फॉर्म में हैं और स्टंप्स के पीछे भी भरोसेमंद।
  • बल्लेबाज़:
    • जो रूट :  इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज
    • शुभमन गिल (वाइस-कैप्टन) : भारत के कप्तान और फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज
    • केएल राहुल : बड़े मैचों के खिलाड़ी, फॉर्म में लौट सकते हैं
    • यशस्वी जायसवाल : सीरीज में दो शतक लगा चुके हैं
    • बेन डकेट : इंग्लैंड के तेज़तर्रार बल्लेबाज, शुरुआत में रन बना सकते हैं
  • ऑलराउंडर:
    • बेन स्टोक्स (कप्तान) : अगर फिट रहे तो मैच का रुख पलट सकते हैं
    • रविंद्र जडेजा : बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में भरोसेमंद
    • वॉशिंगटन सुंदर : ऑफ स्पिन और लोअर ऑर्डर में उपयोगी बल्लेबाजी
  • गेंदबाज़:
    • जॉफ्रा आर्चर : अगर पूरी फिटनेस में आए तो विकेट झटक सकते हैं
    • मोहम्मद सिराज : भारत के तेज़ गेंदबाज़, स्विंग और रिवर्स दोनों में माहिर

Dream11 कैप्टन-वाइस कैप्टन सलाह:

  • कैप्टन: बेन स्टोक्स – ऑलराउंड योगदान के लिए
  • वाइस-कैप्टन: शुभमन गिल – बड़ी पारी का इंतजार, कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी निभा सकते हैं

इंडिया और इंग्लैंड दोनों की टीमों में चोट की मार है लेकिन अनुभव, फॉर्म और परिस्थितियों को देखकर अगर आप ऊपर बताए गए 11 खिलाड़ियों को Dream11 टीम में चुनते हैं, तो जीत की संभावना काफी बढ़ जाएगी। ख़ासकर शुभमन गिल, केएल राहुल और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी आपकी टीम को Dream11 Grand League में करोड़ों रुपये जीता सकते हैं।

274
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : 6,4,4,4,4,4,4…… रणजी में चेतेश्वर पुजारा ने अंगद की तरह जमाया अपना पांव, अकेले ठोक डाले 352 रन

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!