Posted inIndia vs England

England vs India, 5th Test, Match Prediction IN HINDI: एकतरफा मैच जीत लेगी ये टीम, इस बार 400 नहीं बनेंगे सिर्फ इतने रन

England vs India, 5th Test, Match Prediction IN HINDI: This team will win the one-sided match, this time not 400 but only this many runs will be scored

England vs India, 5th Test, Match Prediction IN HINDI: भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का लास्ट मैच ओवल में खेला जाएगा। यह मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि यह मैच कौनसी टीम जीत सकती है और कैसा कुछ रहेगा मैच का हाल।

दोनों टीमों के लिए अहम है यह मैच

England vs India, 5th Test, Match Prediction IN HINDI

बता दें कि 31 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रहा मैच इस टेस्ट सीरीज का लास्ट मैच होने की वजह से काफी अहम है। इस समय यह सीरीज दो-एक से इंग्लैंड के पक्ष में है। अगर इंडियन टीम लास्ट में जीत जाएगी तो वह सीरीज को ड्रा कराने में कामयाब रहेगी। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आ सकती है। हालांकि जीतेगा कौन इसका पता 4 अगस्त को ही चल पाएगा, क्योंकि 4 अगस्त को इसका लास्ट दिन होगा।

England vs India पिच रिपोर्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच ओवल में खेला जाएगा और ओवल की पिच गेंदबाज और बल्लेबाजों दोनों के लिए ठीक सी रहती है। शुरुआती समय में पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मूवमेंट मिलती है, जिससे बल्लेबाजों को बचकर रहना होता है। लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है बल्लेबाजी के लिए सरफेस आसान हो जाता है। वहीं बात करें स्पिनर्स की तो इस मैदान पर स्पिनर्स को भी ठीक-ठाक मदद मिलती है। उन्हें भी जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है वैसे-वैसे मदद मिलती है।

इस मैदान की पिच हर दिन के खेल के बाद थोड़ी-थोड़ी बदलते रहती है। ऐसे में हर दिन पिच का मिजाज अलग हो सकता है। बता दें कि अब तक इस मैदान पर कुल 112 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 42 वहीं दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने 30 में जीत दर्ज की है। इस मैदान का एवरेज फर्स्ट इनिंग स्कोर 338, सेकंड इनिंग्स स्कोर 300, थर्ड इनिंग्स स्कोर 237 और 4th इनिंग्स स्कोर 156 रहा है।

England vs India वेदर रिपोर्ट

मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड का यह मैच लंदन में होने जा रहा है, जहां पर कल मैक्सिमम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। 31 जुलाई के दिन करीब 77% बारिश के आसार हैं। मैच के पहले दिन बारिश के साथ-साथ बिजली भी खतरनाक रहने वाली है। इसके अलावा बाकि दिनों में भी हल्के-फुल्के बारिश के आसार हैं।

England vs India हेड टु हेड आंकड़े

मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 140 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान इंडियन टीम ने 36 में जीत दर्ज की है। वहीं इंग्लैंड ने 53 में बाजी मारी है। दोनों टीमों के बीच 51 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। इस सीरीज की बात की जाए तो इस सीरीज में एक मैच ड्रॉ रहा है। वहीं दो इंग्लैंड और एक भारत ने जीता है। यानी हेड टू हेड आंकड़े में ओवरऑल और मौजूदा समय में भी इंग्लिश टीम आगे है।

England vs India स्कोर प्रिडिक्शन

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम के अधिक रन बनाने की काफी संभावनाएं हैं, क्योंकि भारत की बोलिंग लाइनअप काफी कमजोर हो गई है। इस मैच में जसप्रीत बुमराह खेलते नजर नहीं आ सकेंगे। वहीं भारत के टॉप रन स्कोरर्स में से एक ऋषभ पंत भी इंजर्ड होकर बाहर चले गए हैं, जिसके चलते भारत की बैटिंग कमजोर हो गई है। तो इस वजह से वह शायद ही 400 रन का आंकड़ा पार कर पाए।

इंग्लैंड की दोनों पारियों का स्कोर

440-450 (फर्स्ट इनिंग)
350-360 (सेकंड इनिंग)

भारत की दोनों पारियों का स्कोर

360-370 (फर्स्ट इनिंग)
270-290 (सेकंड इनिंग)

ओवल टेस्ट के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्राइडन कार्स, ज़ैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स।

भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, नारायण जगदीसन (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज और अर्शदीप सिंह।

England vs India 5th Test Match Prediction

बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच होने जा रहा पांचवा टेस्ट मैच इंग्लैंड की टीम जीत सकती है। इसके कई कारण हैं। इसका एक सबसे बड़ा कारण इंग्लैंड टीम के गजब के फॉर्म में होना है। इंग्लिश टीम इस समय लगातार मैच जीते आ रही है। वहीं भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। भारतीय टीम ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही है।

इस सीरीज में भी इंग्लैंड टीम आगे है। बात करें भारत की तो भारत के स्टार विकेट बल्लेबाज ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह इस मैच से बाहर हो गए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह वर्कलोड तो पंत इंजरी के चलते खेलते नजर नहीं आ सकेंगे, जो कि भारत के लिए काफी बड़ा झटका है। ऐसे में भारत का जितना नामुमकिन है। हालांकि अगर खिलाड़ियों ने एकजूट होकर और अच्छा प्रदर्शन किया, तो शायद बात बन जाए।

नोट: दोनों टीमों के रिसेंट फार्म और ओवरऑल रिकॉर्ड के आधार पर यह प्रेडिक्शन की गई है। मैच में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के साल 2025 के फुल शेड्यूल का ऐलान, जानें कब-कहाँ और किस टीम से भिड़ेगी रोहित-गिल की सेना

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!