England vs India : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पैट 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी जिसका आखिरी मुक़ाबला 31 जुलाई से शुरू होने वाला है. इस मुक़ाबले के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. इंग्लैंड की टीम के लिए ये मुक़ाबला जीतना बेहद अहम है. अगर इंग्लैंड ये मुक़ाबला नहीं जीत पाती है तो उसे सीरीज से हाथ गवाना होगा.
और ये सीरीज ड्रॉ हो जायेगा. वहीं भारत की नज़र होगी की वो ओवल के मुक़ाबले को जीत कर मुक़ाबले को ड्रॉ कराये. अगर भारत की टीम ये मुक़ाबला जीत जाती है या ड्रॉ कराती है तो ये पूरी सीरीज ड्रॉ हो जाएगी. आइये आपको मुक़ाबले से पहले बताते हैं कि आखिर कैसी रहेगी पिच, कैसा होगा मौसम, और कैसी हो सकती है प्लेइंग 11
कब होगा मुक़ाबला
भारत और इंग्लैंड (England vs India) के बीच आखिरी टेस्ट मुक़ाबला लंदन के ओवल में खेला जायेगा. ये मुक़ाबला 31 जुलाई से शुरू होगा. और 4 अगस्त तक खेला जायेगा. बता दें ये मुक़ाबला इस दौरे का आखिरी मुक़ाबला है. दोनों टीमों के लिए ये मुक़ाबला बेहद अहम् होने वाला है.
कैसी रहेगी ओवल की पिच
अगर हम ओवल के पिच की बात करे तो ओवल की पिच बल्लेबाज़ों के लिए जन्नत मानी जाती है. इस पिच पर बल्लेबाज़ी करना बेहद आसान होता है. शुरुआत में इस पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को थोड़ी मूवमेंट मिल सकती है. लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा बल्लेबाज़ इस पिच पर बेहतर कर सकते हैं.
इसके साथ ही इस पिच पर स्पिनर्स को भी आगे चल के मदद मिल सकती है. इस पिच पर रन बनाने के लिए बल्लेबाज़ों को शुरुआत के थोड़े वर्ष झेलने होंगे. जो भी बल्लेबाज़ शुरुआत के वर्ष को झेल लेगा वो आगे चल कर इस पिच पर अच्छा स्कोर खड़ा कर सकता है.
- कुल टेस्ट मैच खेले गए- 105
- सबसे ज़्यादा जीत (टीम) – इंग्लैंड – 45 जीत
- सबसे बड़ा टीम स्कोर इंग्लैंड – 903/7 (घोषित) बनाम ऑस्ट्रेलिया (1938)
- सबसे कम टीम स्कोर ऑस्ट्रेलिया – 44 रन ऑलआउट बनाम इंग्लैंड (1896)
- सबसे ज़्यादा रन (इस मैदान पर) एलेस्टर कुक (इंग्लैंड) – 1,217 रन
- सबसे ज़्यादा विकेट (इस मैदान पर) जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 44+ विकेट
कैसा रहेगा मौसम का हाल
अगर हम ओवल के मौसम की बात करे तो ओवल में पहले दिन 20 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. मुक़ाबले के दौरान आसमान पर काले घने बादल छाए रहेंगे. वहीँ दूसरे और तीसरे दिन से मौसम साफ़ होने की असंका जताई जा रही है. बता दें इस दौरान अगर हम तापमान की बात करे तो तापमान 20 से 25 डिग्री सेलसियस हो सकता है. वहीं चौथे दिन भी मौसम साफ़ रहने की संभावना है लेकिन आखिरी दिन फिर एक बार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
दोनों टीमों का पलड़ा भारी
टीम इंडिया ने भले ही पहला मुक़ाबला गंवा दिया था लेकिन अब टीम इंडिया वापिस अपने फॉर्म में नज़र आ रही है. टीम ने जिस तरह से मैनचेस्टर में बल्लेबाज़ी की है उसे देख यही लगता है की ओवल में टीम जी जान लगा देगी. वहीं इंग्लैंड की टीम के लिए भी मुक़ाबला काफी अहम है ऐसे में इंग्लैंड भी अपना पूरा डैम इस मुक़ाबले में लगा देगी. अगर इंग्लैंड को मुक़ाबला अपने नाम करना है तो उसे ये मुक़ाबला किसी भी हाल में जीतना होगा.
दोनों टीमों को लगा है झटका
वहीं दोनों ही टीमों (England vs India) को बड़ा झटका लगा है एक ओर भारत के उपकप्तान ऋषभ पंत मैंचेस्टर के मैदान में चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पैट टीम में जगदीशन को शामिल किया गया है. टीम इद्निअ के लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि इस सीरीज में पंत काफी अच्छे फॉर्म मरीन नज़र आये थे.
वहीं इंग्लैंड की टीम को भी बड़ा झटका लगा है. दरअसल इंग्लैंड टीम के कप्तान और ऑल राउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स शोल्डर इंजरी के कारन टेस्ट मुक़ाबले से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में जैकब बेथल को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें – टीम इंडिया के साल 2027 तक का शेड्यूल जारी, वेस्टइंडीज-न्यूजीलैंड से खेलेगी सबसे ज्यादा मुकाबले
भारत का स्क्वाड
शुबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। सिराज, प्रिसिध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीसन (विकेटकीपर).
इंग्लैंड का स्क्वाड
जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप (सी), जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स
संभावित प्लेइंग 11 भारत
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग 11
ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग
ये भी पढ़ें – कर्नाटक प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की हुई घंघोर बेइज्जती, इंटरनेशनल प्लेयर थे शामिल, 5-5 हजार में बिके