Ben Stokes: इंग्लैंड की टीम का होम सीजन शुरू होने वाला है जिसमें उनको टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैचों के लिए होस्ट करना है. इंग्लैंड की टीम भी अभी ट्रांजीशन के फेज से गुजर रही है जिसमें कई नए चेहरों को मौका दिया जा रहा है.
उन्होंने इसके साथ ही अपने खेलने का तरीका भी बदला है और वो अब काफी आक्रमक क्रिकेट खेलते है जिसको उन्होंने बैजबॉल नाम दिया है. अभी तक इसे उनको इससे नतीजे जरूर मिले है लेकिन वो अपने घर से भर कुछ नहीं कर पाए है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड ने अपनी टीम में बेन स्टोक्स ( Ben Stokes) के साथ किन खिलाड़ियों को जगह दी है.
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वन ऑफ़ टेस्ट खेलेगी इंग्लैंड
दरअसल इंग्लैंड की टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के पहले ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी. ये टेस्ट मैच 5 दिन का नहीं बल्कि 4 दिनों का खेला जायेगा. ये टेस्ट मैच 22 से 25 मई के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जायेगा.
ज़िम्बाब्वे की टीम लगभग दो दशक के बाद इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलेगी. इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मात्र 13 सदस्यीय खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है.
Ben Stokes संभालेंगे कमान
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मैच के लिए टीम की कमान बेन स्टोक्स ( Ben Stokes) संभालते हुए नजर आएंगे. स्टोक्स पिछले काफी समय से टीम की कमान संभाल रहे है और उनकी कप्तानी में टीम को नतीजे भी मिल रहे है.
जॉर्डन कॉक्स को मिला मौका
युवा बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स को भी इस सीरीज में चुना गया है. जॉर्डन पिछले कुछ समय में लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे थे जिसके चलते उन्हें मौका दिया गया है. कॉक्स ने काउंटी में रनों का अम्बार लगाया है जिसके बाद उन्हें मौका मिला है. कॉक्स ने काउंटी में 11 मैच में 978 रन ठोके है जिसमें उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए है.
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ इंग्लैंड की टीम-
बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग।