England Team Playing 11 For Manchester Test: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ इंग्लिश टीम 23 जुलाई से चौथा टेस्ट मैच खेलते दिखाई देने वाली है। यह टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में होने जा रहा है, जिसके लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 सामने आ गई है और इस प्लेइंग 11 में एक ऐसे खिलाड़ी को भी मौका दिया गया है, जो कि एक लंबे अरसे से कोई भी मैच नहीं खेला है।
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 आई सामने
बता दें कि मैनचेस्टर में होने जा रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग 11 सामने आ गई है और इस प्लेइंग 11 में लियाम डॉसन (Liam Dawson) भी शामिल हैं, जो कि साल 2017 में आखिरी बार इंग्लैंड टीम के लिए टेस्ट में खेलते नजर आए थे।
साल 2017 में मिला था अंतिम मौका
दरअसल, 35 वर्षीय लियाम डॉसन ने साल 2016 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था और 2017 में आखिरी बार इस टीम के लिए कोई टेस्ट मैच खेलते दिखाई दिए थे। इस दौरान उन्होंने तीन टेस्ट मैच खेले थे। लेकिन उनका प्रदर्शन ठीक नहीं था, जिस वजह से वह आगे कंटिन्यू नहीं कर सके। लेकिन हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट व अन्य फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर उन्होंने टीम में कमबैक कर लिया है और वह शोएब बशीर के जगह प्लेइंग 11 में एंट्री भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भाई स्टार क्रिकेटर, लेकिन बहन भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं, जानिए कौन हैं Shahneel Gill?
चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं शोएब बशीर
इंग्लैंड के यंग स्पिनर शोएब बशीर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते समय इंजर्ड हो गए थे और इस इंजरी की वजह से वह पूरे टूर्नामेंट से रुल्ड आउट हो गए हैं। इसी वजह से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लियाम डॉसन को अपनी टीम में शामिल किया है और वह अब प्लेइंग 11 में भी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
सिर्फ एक बदलाव के साथ उधर सकती है इंग्लैंड टीम
बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम अभी सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है, जिस वजह से इंग्लैंड टीम अपने विनिंग कॉन्बिनेशन के साथ ही मैदान पर उतरने की कोशिश करेगी। ऐसे में वह चौथे टेस्ट में शोएब बशीर की जगह लियाम को मौका दे सकती। जबकि बाकि सभी खिलाड़ी वही रह सकते हैं, जो लॉर्ड्स टेस्ट में खेलते नजर आए थे।
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और लियाम डॉसन।
कुछ ऐसा है लियाम का क्रिकेट करियर
लियाम डॉसन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 23 इंटरनेशनल मैचों की 24 पारियों में 23 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 20 रन देकर 4 विकेट रहा है। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 7, वनडे में 5 और टी20 में 11 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने ओवरऑल इंटरनेशनल क्रिकेट में 66* के बेस्ट स्कोर के साथ 204 रन भी बनाए हैं।
नोट: चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की आधिकारिक प्लेइंग 11 सामने नहीं आई है। लेकिन कुछ ऐसे ही प्लेइंग 11 के साथ इंग्लिश टीम के उतरने की संभावना है।