टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए गई है। इस सीरीज में भारतीय टीम इस वक्त 2-1 से पीछे चल रही है और सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है अगर इस मैच को भारतीय टीम हार जाती है तो फिर सीरीज में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ेगा।
इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) एक ऐसी परेशानी से जूझ रही है जिसका निदान खुद कोच गौतम गंभीर भी नहीं कर पा रहे हैं। लगातार सातवीं पारी में भारतीय टीम को इस परेशानी से जूझना पड़ रहा है। अगर अब जल्द से जल्द इसका निवारण नहीं किया तो फिर ये बड़ी मुसीबत को दावत दे सकती है।
Team India की इस पहेली को सुलझा नहीं पा रहे हैं कोच गंभीर

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के दौरे पर बार-बार एक ही गलती कर रही है और इस गलती की वजह से ही भारतीय टीम को 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और अब तीसरा मैच भी भारतीय टीम हारने के कगार पर खड़ी है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारतीय टीम बल्लेबाजी के दौरान ब्रेक के ठीक पहले अपना विकेट गवां रही है और इसी वजह से बार-बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
दरअसल बात यह है कि, टीम इंडिया (Team India) ने अभी तक इस सीरीज में 7 पारियों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान इन्होंने सातों ही मर्तबा लंच के ठीक पहले अपना विकेट गवांया है। इन विकेटों की वजह से ही भारतीय टीम को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों ने गवांया लंच के पहले अपना विकेट
इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी तो अच्छी की है लेकिन इन्होंने छोटी-छोटी गलतियां की हैं और ये गलती इन्हें भारी पड़ रही है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारतीय बल्लेबाजों ने लंच के आधे घंटे के पहले हर एक मैच में अपना विकेट गवांया है। आज हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार किन बल्लेबाजों ने अपना विकेट लंच के पहले गवांया है।
इन बल्लेबाजों ने गवांया है लंच के पहले अपना विकेट
- हेडिंग्ले, पहला दिन – केएल राहुल, साई सुदर्शन
- हेडिंग्ले, दूसरा दिन – शुबमन गिल, करुण नायर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर
- एजबेस्टन, पहला दिन – करुण नायर
- एजबेस्टन, दूसरा दिन – रवींद्र जड़ेजा
- लॉर्ड्स, तीसरा दिन – ऋषभ पंत
- लॉर्ड्स, दिन 5 – नीतीश कुमार रेड्डी
- ओल्ड ट्रैफर्ड, दूसरा दिन – शार्दुल ठाकुर
शृंखला हारने के कगार पर है Team India
टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेटों के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं।
इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने जिस हिसाब से बल्लेबाजी की है उसे देखकर यह कहा जा रहा है कि, ये मुकाबला इंग्लैंड के पक्ष में ही जा सकता है। अगर इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा तो इस हार से भारतीय टीम सीरीज भी हार जाएगी।