भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। इस दौरे पर भारत और इंग्लैंड(England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से WTC 2025-27 के अगले चक्र की शुरुआत होगी। यह भारत और इंग्लैंड(England) पहली टेस्ट सीरीज होगी। इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए भारत के पूर्व दिग्गज ने टीम इंडिया(Team India) का स्क्वॉड का चयन कर लिया है। चलिए जानते हैं उन्होंने अपनी 16 सदस्यीय टीम में किस किस खिलाड़ी को मौका दिया है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने बनाई टीम
हम बात कर रहे हैं भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू की। नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में भारत के लिए अपने स्क्वॉड का चयन किया है। अपनी टीम में सिद्धू ने दो खास सितारों को टीम में शामिल किया है। सिद्धू ने अपनी टीम में श्रेयस अय्यर, करुण नायर और साई सुदर्शन को जगह दी है। बता दें कि करुण नायर ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2017 में खेला था। जबकि श्रेयस भी काफी समय से टेस्ट टीम से बाहर हैं। वहीं सलामी बल्लेबाज सुदर्शन ने अब तक भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….. हेनरिक क्लासेन का चौकों-छक्कों का जलवा, 292 रन बनाकर रचा नया कीर्तिमान
इस खिलाड़ी को भी दिया मौका
नवजोत सिद्धू ने टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत के अलावा ध्रुव जुरेल को चुना। वही तेज गेंदबाजी यूनिट में उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को भी नामित किया। सिद्धू ने अपनी टीम में फास्ट ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को जगह नहीं दी है, जबकि नीतीश रेड्डी टीम का हिस्सा हैं। सिद्धू की टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान शामिल नहीं हैं, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि नवजोत ने अपने स्क्वॉड में सरफराज खान को जगह नहीं दी है। सरफराज खान पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं लेकिन वह ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए हैं। सिद्धू ने इस खिलाड़ी को अपने स्क्वॉड में नहीं रखा है।
England दौरे के लिए नवजोत सिंह सिद्धू की 16 सदस्यीय भारतीय टीम
साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, करुण नायर।
ये भी पढ़ें: IPL के बीच SRH को बड़ा झटका, जानलेवा महामारी का शिकार हुआ ये स्टार क्रिकेटर, अब नहीं खेलेगा मैच