भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (India-England Series): भारतीय क्रिकेट टीम को जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाना है और इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
इसके साथ ही भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (India-England Series) के हवाले से यह खबर आई है कि, इंग्लैंड ने भी अपनी कमर कस ली है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा 13 सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। इस खबर को सुनकर सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।
India-England Series के लिए बीसीसीआई कर सकती है 18 सदस्यीय टीम का ऐलान!

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (India-England Series) के हवाले से यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है और कहा जा रहा है कि, जल्द से जल्द स्क्वाड का भी ऐलान किया जाएगा। इसके साथ ही मीडिया में यह कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद मैनेजमेंट की यही कोशिश है कि, अब किसी युवा खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
India-England Series के लिए इंग्लैंड ने कर दिया है स्क्वाड का ऐलान
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (India-England Series) के लिए यह खबर आई है कि, इंग्लैंड की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है वही टीम भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (India-England Series) के शुरुआती कुछ मैचों में खेलते हुए दिखाई देगी। जिम्बाब्वे के खिलाफ मैनेजमेंट के द्वारा 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है।
इसे भी पढ़ें – एक साथ ‘रिटायर हर्ट’ हुए टीम के 11 बल्लेबाज, फिर भी विपक्षियों को चटा दी धूल, क्रिकेट जगत में हुआ अनोखा कारनामा
India-England Series के लिए इंग्लैंड का 13 सदस्यीय दल
बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जेम्स रेव, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर) और जोश टंग।
India-England Series के लिए भारत का 18 सदस्यीय दल
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पाडिक्कल, सरफराज खान, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा India-England Series के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है।
इसे भी पढ़ें – रोहित के संन्यास और कोहली के ना खेलने की खबर के बीच गंभीर ने खोज लिए इनके रिप्लेसमेंट, ये हैं वो 2 रन मशीन बल्लेबाज