Shubman Gill : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड में हैं. टीम को लॉर्ड्स के मैदान में हार का सामना करना पड़ा, इससे पहले टीम इंडिया को एजबेस्टन में हुए मक़ाबले में जीत हासिल हुई थी और उससे पहले लीड्स के मैदान में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इन सभी के बीच टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी है जो टीम इंडिया क्या नेपाल से भी खेलने के लायक नहीं है.
इस खिलाड़ी को लगातार टीम ने मौका दिया लेकिन इस खिलाड़ी ने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया. अब ये माना जा रहा है की ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बोझ बनता जा रहा है. आइये आपको बताते हैं की आखिर कौन है वो खिलाड़ी जो टीम इंडिया में बनता जा रहा है लगातार बोझ.
करुण नायर बन गए हैं बोझ
टीम इंडिया (Team India) को लॉर्ड्स के मैदान में हार का सामना करना पड़ा. टीम जीत का मज़ा चखते-चखते रह गयी. इन सभी के बीच टीम इंडिया में एक खिलाड़ी लगातार बोझ बनता जा रहा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के टॉप आर्डर बल्लेबाज़ करुण नायर हैं. करुण को इंग्लैंड दौरे पर एक लम्बे समय बाद टीम में शामिल किया गया था.
करुण को सिर्फ टीम स्क्वाड में ही नहीं उन्हें टीम की प्लेइंग 11 में भी लगातार मौका दिया गया. लेकिन करुण ने इंग्लैंड दौरे पर अब तक कुछ ख़ास नहीं किया है. करुण लगातार फ्लॉप साबित हुए और उनके बल्ले से कोई भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली.
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड दौरे के बीच Asia Cup 2025 की टीम लगभग फ़ाइनल, इन 15 प्लेयर्स को मौका दे रहे गंभीर-अगरकर
कैसा रहा है करुण का इंग्लैंड दौरा
टीम इंडिया के टॉप आर्डर बल्लेबाज़ करुण नायर को तीनों ही टेस्ट मुक़ाबले में टीम इंडिया ने मौका दिया. लेकिन करुण का बल्ला इस मुक़ाबले में कुछ ख़ास कर नहीं पाया. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मुक़ाबले में करुण ने पहले इनिंग में 0 तो वहीं दूसरे इनिंग में उन्होंने 26 रन बनाये.
इसके बाद करुण नायर ने एजबेस्टन में पहले इनिंग में 31 तो दूसरे इनिंग में 26 रन की ही पारी खेली. इसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए मुक़ाबले में करुण नायर ने पहले इनिंग में तो 40 लेकिन दूसरे इनिंग में महज़ 14 रनों की पारी खेली. ऐसे में करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड कमें कोई भी धाकड़ पारी नहीं खेली.
कैसे हैं करुण के टेस्ट आंकड़ें
अगर हम करुण नायर के टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. टीम इंडिया के लिए उन्होंने कुल 9 टेस्ट मुक़ाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 42.08 की औसत से 505 रन बनाये हैं.
उन्होंने 66.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. करुण के नाम एक शतक मौजूद है. इसके साथ ही उनके नाम 303 रनों की नाबाद पारी भी है. करुण ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके कारण उन्हें टीम इंडिया में जगह दिया गया था लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उनसे जो उम्मीद की जा रही थी वो उस पर खरे नहीं उतरे.
ये भी पढ़ें : बचे 2 टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, जिन्हें गंभीर करते नापसंद, उन 2 खिलाड़ियों को भी मौका