England Test Series : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. टीम को इस दौरे पर कुल 5 टेस्ट मुक़ाबलों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का दो मुक़ाबला हो गया है टीम इंडिया को दो मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा तो वहीं एक मुक़ाबले में टीम को जीत हासिल हुई. हाल ही में लॉर्ड्स में खेले गए मुक़ाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा.
टीम इंडिया ने अंतिम तक मेहनत ज़रूर की लेकिन कुछ ख़ास हाथ नहीं लगा और टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जो टीम इंडिया में तो छोड़िये बॉक्स क्रिकेट खेलने के लायक भी नहीं है. लेकिन कोहली टैग होने के चलते ये खिलाड़ी खेल रहा सभी मुक़ाबले, आइये आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
बॉक्स क्रिकेट खेलने लायक नहीं ये खिलाड़ी
टीम इंडिया को इंग्लैंड के दौरे पर दो हार मिल चुकी है. हाल ही में टीम को लॉर्ड्स के मैदान में हार का सामना करना पड़ा. टीम को महज़ 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इन सब के बीच टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा है जो बस अपने कोहली टैग के कारन चल रहा है वरना ये खिलाड़ी कब का टीम से ड्राप हो जाता.
दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के टॉप आर्डर बल्लेबाज़ करुण नायर की. करुण को टीम इंडिया में एक लम्बे समय बाद मौका मिला था. लेकिन वो इस मौके को अच्छे से भुना नहीं पाए और मुक़ाबले को उन्होंने हाथ से गवा दिया. उनसे जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी वैसा प्रदर्शन उनकी ओर से देखने को मिला नहीं.
कैसा रहा इंग्लैंड में करुण का प्रदर्शन
अगर हम इंग्लैंड में करुण नायर के प्रदर्शन पर नज़र डाले तो करुण ने टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड में तीनों मुक़ाबलों में बल्लेबाज़ी करी. उन्होंने लीड्स में पहले इनिंग में 0 तो वहीं दूसरे इनिंग में महज़ 20 रन बनाये. इसके बाद उन्होंने एजबेस्टन के मैदान में पहले इनिंग में 31 तो दूसरे इनिंग में 26 रन बनाये थे.
इसके बाद उम्मीद की जा रही थी की लॉर्ड्स में वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन लॉर्ड्स में भी उन्होंने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया. लॉर्ड्स के पहले इनिंग में उन्होंने 40 तो दूसरे इनिंग में उन्होंने महज़ 14 रन ही बनाये. ऐसे में उनसे जिस लम्बी पारी की उम्मीद की जा रही थी वो देखने को मिली नहीं.
कैसे हैं करुण के फर्स्ट क्लास के आंकड़ें
करुण नायर का भले ही इंग्लैंड दौरा ख़ास नहीं रहा हो. लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपनी अलग पहचान बना रखी है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 से भी ज़्यादा मुक़ाबले खेले हैं. करुण ने 119 फर्स्ट क्लास मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 192 इंनिनंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 48.86 की औसत से 8601 रन ठोके हैं.
उनके नाम 24 शतक और 36 अर्धशतक मौजूद है. 328 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है. अब देखना होगा कि क्या करुण नायर को चौथे और पांचवे टेस्ट मुक़ाबले में मौका मिलता है या नहीं.