India vs England Edgbaston Test: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय एजबेस्टन, बर्मिंघम में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है और इस मैच में इंडियन टीम की ओर से एक ऐसा खिलाड़ी भी खेलता दिखाई दे रहा है, जो रणजी क्रिकेट तो दूर काउंटी क्रिकेट में भी खेलने के लायक नहीं है। मगर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जिद्द पर वह लगातार खेलता चला आ रहा है।
इस खिलाड़ी को मिल रहा है गंभीर की जिद्द पर मौका
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) हैं। 29 साल के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब तक पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।
उन्होंने पहले टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी ज्यादा निराश किया था और अब एक बार फिर एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में उनका फ्लॉप शो जारी है, जिस वजह से भारत को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मगर गंभीर अपनी जिद्द की वजह से उन्हें लगातार खिला रहे हैं और अर्शदीप सिंह जैसे बेहतरीन गेंदबाज को बेंच पर बैठाए हुए हैं।
कुछ ऐसा रहा है दूसरे टेस्ट में प्रसिद्ध का प्रदर्शन
एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में अब तक प्रसिद्ध कृष्णा ने फर्स्ट इन्निंग्स में 13 ओवर्स की गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 72 रन दिए हैं। उन्होंने इस बीच 5.53 की इकोनॉमी से रन लुटाया है। वह एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके हैं। उनकी गेंदबाजी सबसे महंगी रही है।
ऐसे में अब देखना होगा कि वह दूसरी पारी में कमबैक कर सकेंगे या एक बार फिर दिल खोलकर रनों की बारिश करवाएंगे। उन्होंने पहले मैच में भी 6 से ऊपर की इकोनॉमी से रन लुटाए थे और यही कारण था कि इंडिया को मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
लीड्स टेस्ट में चटकाए थे 5 विकेट
प्रसिद्ध कृष्णा ने हेडिंग्ले, लीड्स में हुए टेस्ट मैच में दोनों पारियों में कुल मिलाकर 5 विकेट लिए थे। लेकिन वह काफी ज्यादा एक्सपेंसिव रहे थे। पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 128 रन देकर 3 विकेट लिए थे। वहीं दूसरे पारी में उन्होंने 92 रन लुटाकर 2 बल्लेबाजों का शिकार किया था।
पहले टेस्ट में वह सबसे महंगे गेंदबाज रहे थे और उन्हीं की वजह से इंग्लिश बल्लेबाजों ने आसानी से टारगेट चेस कर लिया था। हालांकि पूरा दोष कृष्णा को देना भी सही नहीं होगा, क्योंकि जसप्रीत बुमराह को छोड़कर लगभग सभी का वही हाल था।
कुछ ऐसा है ओवरऑल रेड बॉल करियर
मालूम 29 वर्षीय प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 13 विकेट चटकाए हैं। इस बीच उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 42 रन देकर 3 विकेट रहा है। उन्होंने इस दौरान 5 से ऊपर की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं। ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने अब तक 25 मैच खेले हैं, जिसकी 46 पारियों में उन्होंने 93 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 35 रन देकर 6 विकेट रहा है। उन्होंने इस बीच 4 बार 4 विकेट हॉल, 3 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार 10 विकेट हॉल हासिल किया है।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका के साथ न्यूजीलैंड T20I सीरीज के लिए भी 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, दल में 4 अनकैप्ड प्लेयर्स