भारत का इंग्लैंड दौरा जल्द ही शुरू होने वाला है। अगले महीने 20 जून से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले BCCI ने टीम इंडिया के नए कोच के नाम का ऐलान कर दिया है। अब आप सोच रहे होंगे कि किसे ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। तो चलिए जानते हैं BCCI ने किसे बनाया गया है इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया का नया कोच।
BCCI ने इसे सौंपी जिम्मेदारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऋषिकेश कानितकर को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। कानितकर अभिमन्यु ईश्वरन की अगुआई वाली टीम की देखरेख करेंगे। भारत-ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैच खेलेगी। इसके बाद एक मैच भारत की सीनियर टीम के खिलाफ भी खेलेगी, जो बाद में इंग्लैंड का दौरा करेगी। ऋषिकेश कानितकर इंडिया ए के अलावा भारत की अंडर-19 टीम के भी कोच रहेंगे। क्योंकि कानितकर अभी भारत की जूनियर्स टीम के कोच हैं। ऐसे में अंडर-19 की कोचिंग भी इन्हीं के हाथों में रहेगी।
कानितकर के अलावा असम के सुभोदीप घोष (फील्डिंग कोच) और ट्रॉय कूली (गेंदबाजी कोच) भी भारत-ए टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा करेंगे। भारत की 18 सदस्यीय टीम के 25 या 26 मई को इंग्लैंड रवाना होने की उम्मीद है। भारत-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला चार दिवसीय मैच 30 मई से कैंटरबरी में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: सरफराज खान-हर्षित राणा-देवदत्त पड्डीकल की छुट्टी! इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ये 3 खिलाड़ी करेंगे इन्हें रिप्लेस
30 मई से शुरू होगा मुकाबला
इंडिया ए और इंग्लैंड के बीच 30 मई से पहला, 06 जून से दूसरा और 13 जून से तीसरा मैच खेला जाएगा। पहला और दूसरा फर्स्ट क्लास मैच होगा, वहीं तीसरा मैच इंट्रा स्क्वाड होगा।
वहीं, क्रिकबज की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की सीनियर टीम का चयन मई के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। इसका चयन शुरू में 23 मई को किया जाना था, लेकिन आईपीएल के स्थगित होने और फिर से शुरू होने के कारण, इसमें देरी होने की संभावना है।
कौन हैं ऋषिकेश हेमंत कानिटकर?
ऋषिकेश हेमंत कानिटकर एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने भारत के लिए कुछ टेस्ट और वनडे मैच खेले हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र और राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वे रणजी ट्रॉफी में 8000 से अधिक रन बनाने वाले कुछ बल्लेबाजों में से एक हैं और रणजी ट्रॉफी के एलीट और प्लेट, दोनों लीग खिताब जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कोचिंग में भी अच्छा काम किया है। उन्होंने पहले भारतीय महिला टीम (जिन्होंने 2022 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता), इंडिया ए और भारत अंडर-19 टीम (जिन्होंने 2022 अंडर-19 विश्व कप जीता) को कोचिंग दी है।
ये भी पढ़ें: सिर्फ 7 अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी बना इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का कप्तान, बोर्ड ने किया अधिकारिक ऐलान