टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए गई है। 5 मैचों की सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं और भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है। सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है और भारतीय टीम अगर इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल हो जाती है तो फिर सीरीज में भारतीय टीम का अस्तित्व बना रहेगा और मुकाबले में हार के साथ भारतीय टीम सीरीज को गवां देगी।
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी सामने आई है और इस जानकारी के अनुसार, मैनेजमेंट के द्वारा 23 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्साहित नजर आए हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ 18 सदस्यीय Team India का ऐलान

टीम इंडिया (Team India) के बारे में यह खबर आई है कि, इंग्लैंड दौरे के आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और स्क्वाड में कुल 23 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद उत्साहित हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा किन 18 खिलाड़ियों का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए कर दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। दरअसल बात यह है कि, स्क्वाड में 18 खिलाड़ी ही हैं और इसके साथ ही 5 अन्य लोग टीम इंडिया (Team India) की कोचिंग पैनल का हिस्सा हैं। इन दोनों ही आकड़ों का कुल योग 23 है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, स्क्वाड में कुल 23 सदस्यीय दल का ऐलान किया गया है।
कोचिंग पैनल में शामिल हैं ये दिग्गज
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के कोच के तौर पर गौतम गंभीर को नियुक्त किया गया है। गंभीर के साथ इनके कहने इन्हीं के फेवरेट लोगों को कोचिंग पैनल में शामिल किया गया है। बल्लेबाजी कोच के तौर पर सितांशु कोटक को शामिल किया गया है। इसके साथ ही फील्डिंग कोच के तौर पर टी. दिलीप को साथ रखा गया है।
वहीं अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्केल को बॉलिंग कोच के तौर पर भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है। वहीं पूर्व डच खिलाड़ी रयान टेन डोशेट को असिस्टेंट कोच के तौर पर जोड़ा गया है। कोचिंग पैनल में शामिल इन दिग्गजों का कार्यकाल साल 2027 में खेले जाने वाले ओडीआई वर्ल्डकप के बाद समाप्त हो जाएगा।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों के लिए Team India का स्क्वाड
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के बाद अब सीधे वेस्टइंडीज के सामने पहुंच रही टीम इंडिया, 15 सदस्यीय दल में करुण-साई बाहर, अय्यर की वापसी