IPL 2025 : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया को 5 टेस्ट मुक़ाबले खेलणे हैं. पहले टेस्ट मुक़ाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. पहले टेस्ट मुक़ाबले में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, वहीं अब टीम इंडिया की नज़र आने वाले दूसरे टेस्ट मुक़ाबले पर हैं. इस टेस्ट मुक़ाबले में टीम इंडिया इंडिया कमबैक करना चाहती है. लेकिन ये मुक़ाबला टीम इंडिया के लिए इतना आसान भी नहीं होने वाला है.
एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने आजतक कोई मुक़ाबला नहीं जीता है. लेकिन कोच गंभीर दूसरे टेस्ट मुक़ाबले में बड़ा बदलाव करने के मूड में नज़र आ रहा है. आइये आपको बताते हैं कि आखिर IPL 2025 में मात्र 182 रन बनाने वाले किस खिलाड़ी को टीम इंडिया में किया जायेगा शामिल.
इस खिलाड़ी को शामिल करेंगे गंभीर
टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मुक़ाबले में वापसी के उम्मीद में है, टीम पहले टेस्ट में मिली हार का बदला लेने के लिए 2 जुलाई को एजबेस्टन के मैदान में उतरने वाली है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से जुड़ी कई बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है जिसने IPL 2025 में महज़ 182 रन ही बनाये हैं.
दरअसल कप्तान शुभमन गिल और गौतम गंभीर दोनों ही टीम इंडिया के ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो दूसरे टेस्ट मुक़ाबले में नितीश कुमार रेड्डी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है.
🚨 TEAM INDIA UPDATES. 🚨
– Nitish Kumar Reddy and Washington Sundar likely to play at Edgbaston.
– Jasprit Bumrah and Kuldeep unlikely to play the 2nd Test. (Express Sports). pic.twitter.com/sD4RHRakTC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 1, 2025
इस खिलाड़ी की जगह आएंगे नीतीश
लीड्स में हुए टेस्ट मुक़ाबले में टीम की प्लेइंग 11 में बतौर ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया था. लेकिन शार्दुल टीम के लिए कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. लीड्स में हुए मुक़ाबले में पहले इनिंग में महज़ 1 रन बल्ले से बनाये थे. वहीं दूसरे इनिंग में उनके बल्ले से महज़ 4 रन ही आये थे.
ऐसे में कुल मिला कर उनके बल्ले से पहले टेस्ट में महज़ 5 रन ही आये थे. वहीं दोंनो इनिंग को मिला कर गेंदबाज़ी में भी उन्होंने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया. पहले इंनिग में उनके नाम कोई विकेट नहीं. तो वहीं दूसरे इनिंग में 2 विकेट हासिल किये. ऐसे में कोच गंभीर और शुभमन गिल दोनों शार्दुल की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को मौका देने पर विचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : प्रीति जिंटा ने MLC से खोजा 160kmph वाला तेज गेंदबाज, 2026 नीलामी में इसके लिए 30 करोड़ खर्च करने को तैयार
कैसा रहा है नीतीश कुमार रेड्डी का IPL 2025
वहीं अगर हम नीतीश कुमार रेड्डी के इस सीजन के आईपीएल आंकड़ों को देखें तो नितीश कुमार का आईपीएल 2025 का सीजन कुछ ख़ास नहीं रहा था. नीतीश कुमार रेड्डी ने सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए कुल 13 मुक़ाबले खेले इस दौरे उन्होंने 11 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 22.75 की औसत से 182 रन बनाये थे. वहीं अगर गेंदबाज़ी की बात करे तो उन्होंने 3 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए 9.40 की इकॉनमी से 2 विकेट हासिल किये थे.
ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने किया डेट का ऐलान, गिल की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी करेंगे शिरकत