Manchester Test: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में शुरू हो चुका है. टीम इंडिया इस सीरीज में अभी 2-1 से पीछे चल रही है और इस मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में कमबैक करते हुए बराबरी करने का बढ़िया मौका था.
लेकिन टीम इंडिया ने मैच के पहले दिन ही दो बड़ी गलतियां कर दी है जिसके चलते अब इस मैच में उनका वापसी करना मुश्किल हो गया है. अगर कप्तान और टीम मैनेजमेंट ये गलती न करती तो इस मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के साथ ही सीरीज बराबर हो सकती है.
Manchester Test में टीम इंडिया ने किये 3 बदलाव
दरअसल इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रेफोर्ड के मैनचेस्टर में शुरू हो गया है. इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया ने इस मैच में 3 बदलाव किये थे जबकि 1 इंग्लैंड ने एक बदलाव किया है.
Also Read: IPL 2026 से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, SRH से बाहर हुआ कप्तान, ऑक्शन में आएगा नजर
टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन खिलाने में ही चूक कर दी है जिसका खामियाजा टीम इंडिया (Team India) को इस मैच में भुगतना पड़ सकता है. कप्तान शुभमन और टीम मैनेजमेंट ने चौथे मैच में नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) की जगह पर शार्दुल ठाकुर को खिलाया है.
शार्दुल को खिलाने का फैसला पड़ सकता है भारी
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का बीता रिकॉर्ड इंग्लैंड में ठीक है लेकिन उनकी हालिया फॉर्म काफी ख़राब है और उन्होंने पहले मैच में भी काफी ख़राब प्रदर्शन किया था. जिसकी वजह से उन्हें अगले मैच में ड्रॉप कर दिया गया था. यहीं नहीं इस पिच में तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं है फिर भी उन्होंने चौथे विकल्प के रूप में शार्दुल को खिलाया है.
कुलदीप को न खिलाना गंभीर-गिल की गलती
पहले मैच में जब शार्दुल को खिलाया गया था तब उनके ऊपर कप्तान भरोसा दिखाने में सफल नहीं हो पा रहे थे. मैनचेस्टर की ये पिच काफी ड्राई है और भारतीय टीम को यहाँ पर चौथी पारी में गेंदबाजी करनी है जहाँ स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.
ऐसे में कुलदीप को टीम में न खिलाना काफी बड़ी गलती साबित हो सकती है. कुलदीप रिस्ट स्पिन गेंदबाज है जो पिच में मदद न होने के बाद भी स्पिन करा लेते है तो इस पिच में बल्लेबाजी और मुश्किल ही होती जानी है इसलिए उनको इस मैच में खिलाना चाहिए था.
सुन्दर के ऊपर गंभीर का भरोसा लगातार कायम
वहीँ टीम मैनेजमेंट ने नए नवेले ऑलराउंडर वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar) के ऊपर इस दौरे में काफी भरोसा दिखाया है और वो उस भरोसे पर खरे नहीं उतरे है. इस मैच में सुन्दर को खिलाया गया है. गंभीर का ऑलराउंडर प्रेम काफी जगजाहिर है और वो टीम में एक नहीं बल्कि 3-3 ऑलराउंडर्स को खिला रहे है.
सुन्दर की जगह पर किसी बल्लेबाज या गेंदबाज को खिलाया जा सकता था जो कि अपनी स्किल्स से टीम के लिए ज्यादा योगदान दे सकता था. पिछले मैच में भी टीम इंडिया को एक बल्लेबाज की कमी खली थी जो कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का साथ दे सकें.
गंभीर की जिद्द है कि प्लेइंग इलेवन में तीन ऑलराउंडर खेलेंगे. सुन्दर को खिलाने का फैसला भी भारी पड़ सकता है क्योंकि वो अभी तक इस सीरीज में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए है.
Also Read: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह छोड़ रहे टीम का साथ, अब भारत से आएगा ये खूंखार तेज गेंदबाज