India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल में अपने सफर की शुरुआत इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ करने जा रही है। यह सीरीज इंग्लैंड में होने जा रही है। इसके लिए सभी काफी उत्साहित हैं। चूंकि दोनों टीमों के बीच हमेशा से कांटे की टक्कर देखने को मिलती है।
हालांकि इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही इंडियन टेस्ट टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उनके संन्यास का ऐलान करने की वजह से चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि अब ओपनिंग की जिम्मेदारी कौन संभालेगा। तो आइए जानते हैं कि अब ओपनिंग का जिम्मा किसके कंधों पर होगा।
रोहित शर्मा ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
दरअसल, रोहित शर्मा ने अचानक 7 मई के दिन शाम को करीब 7:30 बजे अपने सोशल मीडिया अकॉउंट के जरिए टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उनके संन्यास की वजह साफ़ नहीं हुई है। लेकिन उनके जाने के साथ ही कई नई समस्याएं खड़ी हो गई हैं। इस समय अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा और कौन यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन करेगा यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक इस समय हेड कोच गौतम गंभीर के पास ओपनर्स के करीब 4-5 विकल्प मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि गंभीर ने उसमें से एक का नाम भी तय कर लिया है।
ये 4 खिलाड़ी हैं ओपनर्स के विकल्प
इस समय जो 4 खिलाड़ी ओपनर बनने के दावेदार माने जा रहे हैं उनमें केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और शुभमन गिल का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि मैनेजमेन्ट इस चारों को ओपनर के रूप में देख रही है। हालांकि हेड कोच का पक्ष राहुल के तरह अधिक झुका हुआ है। यानी वह उन्हें यशस्वी के जोड़ीदार के रूप में देख रहे हैं।
पहले भी दिखा चुके हैं अपना दम
मालूम हो कि साईं सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन ने अभी तक इंडियन टेस्ट टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है। ऐसे में उन्हें इस इम्पोर्टेन्ट सीरीज में ओपनिंग का मौका मिलना थोड़ा मुश्किल है। वहीं शुभमन गिल लास्ट कुछ समय से नंबर 3 खेल रहे हैं और काफी अच्छा भी कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें एक बार फिर नंबर 3 पर ही खेलते देखा जा सकता है। अंत में बचते हैं केएल राहुल और वो ही ओपनिंग का जिम्मा उठा सकते हैं।
राहुल ने अब तक 53 मैचों में ओपन किया है। इस दौरान उन्होंने 83 पारियों में 2803 रन बनाए हैं। राहुल ने इस बीच 7 शतक और 14 अर्धशतक जड़ा है। बतौर ओपनर उनका टेस्ट में बेस्ट स्कोर 199 रनों का है। ऐसे में वही एक बार फिर ओपन करते नजर आ सकते हैं।
20 जून से शुरू होगी सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी। इसका पहला टेस्ट हेडिंग्ले और अंतिम ओवल में खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान इसी महीने कर सकती है।
यह भी पढ़ें: ‘इनको फिर लॉलीपॉप मिल गया….’ IPL 2025 हुआ सस्पेंड, तो X पर आई मीम्स की बाढ़, लोगो ने RCB को किया ट्रोल