Posted inIndia vs England

धोनी की CSK से खेलने वाले खिलाड़ी पर गंभीर मेहरबान, 3 खिलाड़ियों को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दिया मौका

CSK

CSK: हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बीच की तकरार जगजाहिर है। दोनो दिग्गजों के बीच हमेशा ही तकरार की खबरें आती रहती हैं। कई मीडिया का कहना है कि गंभीर धोनी को कुछ खास पसंद नहीं करते हैं। लेकिन इन सब अफवाहों के बीच गंभीर ने एक चौकाने वाला कारनामा किया है।

उन्होंने धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 3 खिलाड़ियों को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मौका दिया है। बता दें इंडिया ए को इंग्लैंड लायंस के साथ 2 अनाधिकारिक टेस्ट और एक इंट्रा-स्क्वाड के लिए भिड़ना है। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर किया है। इसमें सीएसके एक 3 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

गंभीर ने CSK के 3 खिलाड़ियों को इंग्लैंड सीरीज में दिया मौका

ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad

इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस के साथ 2 अनाधिकारिक टेस्ट के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह दी गई है। बता दें ऋतुराज गायकवाड़ को कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में पहली बार मौका मिला है। जब से गंभीर भारत के हेड कोच बने हैं यह पहला मौका है जब गायकवाड़ को टीम को शामिल किया जा रहा है।

अगर वह यहां पर प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं तो उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। गायकवाड़ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 38 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 41.77 की औसत से  2632 रन बनाए हैं। आपको बता दें कि गायकवाड़ फिलहाल चोटिल होने के कारण आईपीएल से बाहर चल रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: कोहली के कारण इन 3 युवा खिलाड़ियों का करियर हो रहा बर्बाद, जब तक वनडे से नहीं लेंगे संन्यास तब तक नहीं होगा डेब्यू

अंशुल कंबोज

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के दूसरे खिलाड़ी अंशुल कंबोज को मौका मिला है। इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी  अंशुल कंबोज भी इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं। अंशुल के पास यहां से मुख्य टीम में शामिल होने का अच्छा मौका है।  

 बता दें अशुल कंबोज अंडर-19 टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने अभी तक 22 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 410 रन और 74 विकेट चटकाए हैं। 

खलील अहमद

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से इंडिया ए में शामिल होने वाले अगले खिलाड़ी का नाम खलील अहमद है। खलील इस आईपीएल सीजन काफी शानादर फॉर्म में नजर आ रहे हैं जिस कारण उन्हें इस अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है।

अगर वह यहां पर प्रदर्शन करने में कामयाब रहे तो उनके लिए टीम इंडिया के लिए रास्ते खुल जाएंगे। बता दें खलील अहमद ने अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है। अगर खलील अहमद के फर्स्ट क्लास करियर की बात की  जाए तो उन्होंने अभी तक 19 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 52 विकेट चटकाए हैं। 

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant के सामने खड़ी हुई मुश्किलें, टी20 फॉर्मेट से हमेशा के लिए खत्म हो सकता है करियर, सामने आई ये बड़ी वजह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!