IPL 2025 अपने आखिरी पड़ाव में आ चुका है और इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। इंग्लैंड का दौरा भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है क्योंकि ऐसी खबरें आई हैं कि, इस दौरे में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इसी बीच यह खबर अया है कि, कोच गौतम गंभीर के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम में केकेआर के एक फ्लॉप खिलाड़ी को मौका दिलाया गया है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, गौतम गंभीर कोलकाता को छोड़ने के बाद भी कोलकाता के खिलाड़ियों को बैक करना नहीं भूल रहे हैं।
IPL में फ्लॉप हो रहा है ये खिलाड़ी

IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ़ से बाहर हो चुकी है और सीजन का आखिरी मुकाबला 25 मई के दिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद के मैदान में खेलते हुए दिखाई देगी। यह मुकाबला केकेआर के लिए किसी औपचारिकता से कम नहीं है। IPL में कोलकाता के लिए खेलते हुए तेज गेंदबाज हर्षित राणा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
लेकिन इसके बावजूद भी इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें इंग्लैंड के दौरे पर शामिल कर दिया गया है। इसी वजह से अब गौतम गंभीर को लगातार ट्रोल किया जा रहा है कि, ये केकेआर लॉबी के लिए काम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि, इन्हें केकेआर से बाहर निकल कर भारतीय टीम के लिए काम करना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि, राणा का चयन अभी इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ खेली जाने वाली अनाधिकारिक टेस्ट शृंखला के लिए किया गया है।
इसे भी पढ़ें – CSK vs RR: 14 साल के वैभव ने उधेड़ी CSK की बखियां, राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत के साथ किया IPL 2025 का समापन
इस प्रकार का रहा है IPL में प्रदर्शन
अगर बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स के बेहतरीन खिलाड़ी हर्षित राणा के IPL 2025 में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इन्होंने इस सीजन खेलते हुए 12 मैचों की 12 पारियों में 27.20 की औसत और 9.95 की इकॉनमी रेट से कुल 15 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 3 विकेट रहा है।
वहीं इनके प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 12 मैचों की 21 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 26.27 की औसत से कुल 47 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने एक शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियों की मदद से कुल 476 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया ए टीम का स्क्वाड
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), साई सुदर्शन और शुभमन गिल, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे और हर्ष दुबे।
इसे भी पढ़ें – बारिश ने बिगाड़ा MI VS DC का मुकाबला, तो किस टीम को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट? समझे पॉइंट्स टेबल का पूरा समीकरण