जब से बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है तब से टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेकु टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी भारतीय टीम को 3-1 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कड़ी परीक्षा इंग्लैंड के दौरे पर होगी और इस दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों की सीरीज खेलनी है। कहा जा रहा है कि, इस दौरे पर भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के द्वारा एक ऐसे खिलाड़ी को नहीं चुना जाएगा जो पिछले कुछ समय से भारतीय टीम को मैच जिता रहा था।
इस खिलाड़ी को नहीं ले जाएंगे Gautam Gambhir

इंग्लैंड दौरे के पहले कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हवाले से यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इनकी सहमति से खिलाड़ियों को चयनित कर लिया गया है। लेकिन इसी चयन के दौरान इन्होंने बड़ी गलती कर दी है। दरअसल बात यह है कि, ऐसी खबरें आई हैं कि भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने एक ऐसे खिलाड़ी को स्क्वाड से बाहर करणे का मन बनाया है। जिसने पिछले कुछ समय से भारतीय टीम को लगातार मैच जिताए हैं और ये कोच गंभीर का सबसे पसंदीदा खिलाड़ी है। हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं।
इस गेंदबाज को मौका दे सकते हैं Gautam Gambhir
भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हवाले से यह खबर आई है कि, इंग्लैंड दौरे के लिए ये भारतीय टीम में बेहतरीन स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका नहीं देंगे। कहा जा रहा है कि, कोच गंभीर के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के बेहतरीन लेफ़ आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए यह बताते चलें कि, टेस्ट क्रिकेट में कुलदीप यादव का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इसके साथ ही इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घर में खेली गई सीरीज में भी कई विकेट चटकाए थे। कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए 13 मैचों की 22 पारियों में कुल 56 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस प्रकार के हैं वरुण चक्रवर्ती के फर्स्ट क्लास में आकड़े
अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरी खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती के प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की तो इनका सिर्फ एक मैच तक ही सीमित रहा है। इन्होंने यह मुकाबला साल 2018 में खेला था। इसके बाद से ये प्रथम श्रेणी क्रिकेट से पूरी तरह से दूर हैं और सिर्फ लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में हिस्सा लेते हुए दिखाई देते हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते हुए इन्होंने सिर्फ एक विकेट ही अपने नाम किया है।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कुछ ऐसी होगी भारत की 18 सदस्यीय टीम, IPL 2025 में अनोल्ड होने वाले 4 खिलाड़ियों को भी मौका