Gautam Gambhir: इंग्लैंड में भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए है। अब दोनो टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पीछे है। सीरीज का अंतिम मैच 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाना है।
लेकिन अगले मैच से पहले टीम इंटिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए एक बुरी खबर है। वह ओवल टेस्ट मैच से पहले बुरी तरह से फंसते नजर आ रहे हैं। एक छोटी सी बात पर हुई लड़ाई का परिणाम बड़ा हो सकता है। कोच गौतम गंभीर को इसका बड़ा हर्जाना भरना पड़ सकता है। तो क्या है इस खबर के पीछे की पूरी सच्चाई है आईए जानते हैं-
ओवल टेस्ट से पहले बुरे फंसे Gautam Gambhir
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मैनचेस्ट टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है, जिसके बाद अब दोनो टीमों को 31 जुलाई से ओवल में पांचवा टेस्ट मैच खेलना है। लेकिन इस मैच पहले ही भारतीय टीम (Team India) के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मैदान के पिच क्यूरेटर में तीखी झड़प हो गई। इस झड़प बसह में तबदील होने में ज्यादा समय नहीं लगा। बता दें यह घटना मंगलवार की है जब भारतीय पांचवें मैच से पहले ओवल के मैदान से प्रैक्टिस के लिए पहुंची थी।
VIDEO | Indian team’s head coach Gautam Gambhir was seen having verbal spat with chief curator Lee Fortis at The Oval Cricket Ground in London ahead of the last Test match of the series starting Thursday.
After having drawn the fourth Test at Old Trafford, India have a chance… pic.twitter.com/hfjHOg9uPf
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2025
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम की फूटी किस्मत, ओवल टेस्ट खेले बिना ही टीम इंडिया की हार! अब 2-1 से जीतें माने जायेंगे अंग्रेज
सुविधाओं से नाखुश गंभीर
दरअसल 2 दिन बाद भारत और इंग्लैं के बीच पांचवा टेस्ट मैच शुरु होने वाला है यह मैच भारतीय नजरिए से काफी अहम होने वाला है। जिस कारण भारतीय टीम पहले से ही पांचवे मैच के लिए जी जान से मेहनत कर रही है। जब टीम के कोच स्टाफ ओवल के ग्राउंड पर पहुंचे तो उन्हें वहां पर भारतीय टीम को दी जाने वाली सुविधाओं से कोच खुश नहीं थे। जिस कारण उन्होंने पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से पहले तो शांति के साथ बातचीत शुरु की। लेकिन इस बातचीत ने जल्द ही झगड़े का रूप ले लिया।
पिच क्यूरेटर ने दी शिकायत करने की धमकी
इस लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोच गौतम गंभीर बेतहाशा गुस्से में नजर आ रहे हैं। वह गुस्से में पिच क्यूरेटर से बार-बार उंगली दिखाकर बात कर रहे थे। जिसके बाद पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस ने भी गंभीर को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया साथ यह भी कहा कि वह गंभीर की शिकायत करेंगे। तो इस पर गंभीर ने बेबाक अंदाज में कहा कि उन्हें जिससे भी शिकायत करनी हो वह कर सकते हैं। इस लड़ाई को बढ़ता देख सपोर्टिंग स्टाफ सितांशु कोटक ने बीच में आकर दोनो को अलग करते हुए शांत कराया।
🚨 A COMPLAINT AGAINST GAUTAM GAMBHIR AT OVAL 🚨
– The Oval stadium’s staff have threatened to lodge a complaint against the India Head coach Gautam Gambhir. (Sahil Malhotra/TOI). pic.twitter.com/JZRO1KQOBE
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 29, 2025