Gautam Gambhir : टीम इंडिया रेड बॉल क्रिकेट में धमाल मचाने के लिए तैयार नजर आ रही है. टीम को इंग्लैंड दौरा करना है. 30 जून से टीम इंग्लैंड दौरा करेगी. वहीं इसी बीच टीम इंडिया के दो अहम खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया. इन दो खिलाड़ियों के संन्यास के ऐलान के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा.
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद अब कोच गंभीर ने इन नई टीम में आई धाकड़ खिलाड़ी को शामिल किया है. इंग्लैंड दौरे के लिए कोच ने नंबर 3 और नंबर 4 के बल्लेबाज का नाम सोच लिया है. आइए आपको बताते हैं इस पोजीशन पर कौन मचाएगा धमाल.
नंबर 3 पर खेलेगा ये खिलाड़ी
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है. इस सीरीज से टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आग़ाज़ करने वाली है. वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद ऐसा मौका आएगा जब टीम इंडिया टेस्ट में उतरेगी. टीम जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आग़ाज़ करना चाहेगी.
वहीं कोच गंभीर ने टीम इंडिया के नंबर 3 के लिए धाकड़ बल्लेबाज़ का चयन कर लिया है. कोच गंभीर ने तीसरे नंबर के लिए करुण नायर का नाम फाइनल कर लिया है. बता दें करुण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और अब माना जा रहा है कि उनकी टीम में वापसी होने जा रही है.
अगर करुण के आंकड़ों को देखें तो करुण ने कुल 6 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. 6 टेस्ट मुकाबलों के 7 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 62.33 की औसत से करुण ने 374 रन बनाए हैं. इस दौरान करुण ने 73.91 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. करुण के नाम नाबाद 303 रनों का सर्वाधिक स्कोर भी है.
नंबर चार पर खेलेंगे कप्तान
वहीं कोच गंभीर ने इस दौरे के लिए नंबर चार पर टीम में धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री कराई है. इस दौरे पर टीम में धाकड़ खिलाड़ी शुभमन गिल को शामिल किया जा सकता है. शुभमन गिल विराट कोहली के स्थान पर खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. वहीं इस दौरे पर टीम इंडिया की कमान भी गिल के हाथों में होने वाली है. गिल रोहित के बाद टीम की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं.
कैसे हैं गिल के आंकड़े
अगर गिल के आंकड़ों को देखें तो गिल ने अबतक कुल 32 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. 59 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 35.05 की औसत से उन्होंने 1893 रन बनाए हैं. उनके नाम 5 शतक और 7 अर्धशतक मौजूद है.
ये भी पढ़े : IND vs ENG: गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं ये 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन इंग्लैंड सीरीज में गंभीर ने दी जगह