Posted inIndia vs England

गौतम गंभीर की कृपा से इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलेगा ये खिलाड़ी, नहीं तो टेलेंट के मामले में है बिल्कुल जीरो

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir : टीम इंडिया में खेलना तो हर किसी का सपना होता है लेकिन ये सपना हर किसी का पूरा भी नहीं होता. सपने के साथ ही आपको चाहिए टैलेंट. लेकिन कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया में ऐसे हैं जिनके पास टैलेंट भले न हो लेकिन कृपा से ये खिलाड़ी हर मुकाबले में खेलता हुआ दिख जाता है. कोच का पसंदीदा होने का फायदा इस खिलाड़ी को क्यों मिला है. बिना कुछ खास टैलेंट और अनुभव के ही इस खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे के लिए चुन लिया गया है.

कोच गंभीर का ये पसंदीदा खिलाड़ी अब इंग्लैंड के लिए भी उड़ान भरने जा रहा है. कई टैलेंटेड खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सिर्फ कोच का चेला होने के कारण इस खिलाड़ी का नाम सामने आया. आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी.

गंभीर का ये फेवरेट जा रहा इंग्लैंड

Gautam Gambhir

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर कई खबरें बनती है. वहीं अब जब इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए के स्क्वॉड का ऐलान किया गया है जिसके बाद गौतम गंभीर चर्चा में हैं. दरअसल इंडिया ए के स्क्वॉड में हर्षित राणा का नाम शामिल है. हर्षित का टेस्ट आंकड़ा कुछ खास नहीं है. ऐसे में टीम इंडिया के फैंस ये दावा कर रहे हैं कि हर्षित को गंभीर के फेवरेट होने का फायदा पहुंचा है. चैंपियंस ट्रॉफी में भी हर्षित टीम इंडिया के अहम सदस्य थे उन्हें लगातार हर फॉर्मेट में जगह दी जा रही है.

क्यों लग रहा ये आरोप

गौरतलब हो कि, हर्षित राणा आईपीएल में कोलकाता की टीम के लिए खेलते हैं. ऐसे में गंभीर पर ये आरोप लगता आया है कि जब से गंभीर टीम इंडिया के कोच बने हैं वो कोलकाता के खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देते हैं. ऐसा ही आरोप गंभीर पर पहले भी लगता आया है. गंभीर को लेकर ये भी कहा जाता है कि चेन्नई के खिलाड़ियों और बेंगलुरु के खिलाड़ियों को वो जल्दी टीम में शामिल नहीं करते हैं.

बता दें गंभीर और कोलकाता नाइट राइडर्स का लंबा रिश्ता रहा है. गंभीर ने कोलकाता के लिए ट्रॉफी भी जीती है और बतौर मेंटोर भी टीम में रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रहाणे-पुजारा के साथ फिर नाइंसाफी

कैसे हैं हर्षित के आंकड़े

अगर हर्षित राणा की टेस्ट करियर की बात करें तो हर्षित ने टीम इंडिया के लिए अभी तक ज्यादा मुकाबला नहीं खेले हैं हर्षित ने साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ही के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला हर्षित ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल दो मुकाबले खेले हैं जिसमें तीन इनिंग में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4.25 एक की इकॉनमी से 4 विकेट चटकाए हैं हर्षित का औसत गेंदबाजी में 50.75 का है मैं उनका स्ट्राइक रेट 67.5 का है

ये भी पढ़ें: MS Dhoni के ऊपर टूटा गमों का पहाड़

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!