England Tour: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल तो आईपीएल (IPL) में व्यस्त रहेगी। लीग को रिशेड्यूल करके 3 मई तक कर दिया गया है, लेकिन इसकी उसके बाद टीम को इंग्लैंड टूर (England Tour) के लिए जाना है। जिसके लिए एक नहीं बल्कि 2-2 कप्तान बनाए जाएंगे। इस इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल और अभिमन्यु ईश्वरन दोनो ही खिलाड़ियों को कप्तान बनाया जा सकता है।
साथ ही 2-2 अलग-अलग टीम के चयन की भी संभावना है। बता दें नितीश रेड्डी, करुण नायर समेत कई खिलाड़ियों को सीरीज में मौका मिल सकता है।
England Tour के लिए 2 अलग-अलग टीम का होगा चयन
बता दें भारतीय टीम (Team India) को आईपीएल के बाद इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना होना है, लेकिन उससे पहले इंडिया ए की टीम को इंग्लैंड लाइंस से 2 मैचों के टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ना है। इस अनऑफिशियल टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का चयन जल्द हो सकता है।
रिपोर्ट्स है कि कि अजित अगरकर ने पहले ही 14 सदस्यीय खिलाड़ियों की इंडिया ए की टीम सेलेक्ट कर ली है। हालांकि बता दें कि इन दोनो ही मैच के लिए भारत की 2 टीम का चयन हो सकता है। बता दें सीरीज का पहला मैच 30 मई से खेला जाएगा।
गिल-ईश्वरन दोनों कप्तान!
रिपोर्ट है कि इस मैच के लिए 2 कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिमन्यु ईश्वरन का चयन होगा। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि चयनकर्ता इस मैच के लिए 2 टीम का चयन कर सकते हैं। पहले मैच की कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन कर सकते हैं साथ ही दूसरे मैच की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। बता दें अभिमन्यु ने पहले भी इंडिया ए की कमान संभाली है, जिस कारण बीसीसीआई एक बार फिर से उन्हें ये जिम्मेदारी सौंप सकती है।
यह भी पढ़ें: 59 छक्के-129 चौके..इस ओपनर बल्लेबाज ने रेड बॉल क्रिकेट में मचाया कोहराम, 308 के स्ट्राइक रेट से ठोक डाले 1009 रन
इन खिलाड़ियो को मिला मौका
बता दें सीरीज के पहले मैच के लिए अजीत अगरकर ने उन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है, जिनकी आईपीएल प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। जिनमें ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और खलील अहमद जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी करुण नायर को भी अपनी मेहनत का फल मिल सकता है। उन्हें भी इस सीरीज के लिए टीम में मौका दिया जा सकता है।
साथ ही शार्दुल ठाकुर को भी सीरीज में वापसी का मौका मिल सकता है। वह आईपीएल में अपने प्रदर्शन से धमाल मचा रहे हैं। अगर शार्दुल वहां प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं तो उन्हें भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के लिए स्क्वाड में भी शामिल किया जा सकता है।
संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाश दीप, खलील अहमद, अंशुल कंबोज और मानव सुथार।